भारतीय क्रिकेट टीम को जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड कि संयुक्त मेजबानी में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें जीत के साथ भारतीय टीम पिछले एक दशक से चले आ रहे ICC इवेंट के सूखे को समाप्त करने की कोशिश करेगी।
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, BCCI की मैनेजमेंट ने इस मेगा इवेंट के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम के कई खिलाड़ियों का चयन पहले ही कर लिया गया है। इसके साथ ही खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट इस मेगा इवेंट की टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को मौका नहीं देगी।
इस वजह से नहीं मिलेगा विराट कोहली को T20 World Cup में मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय गजब की फ़ॉर्म में हैं और IPL 2024 में उनका बल्ला आग उगल रहा है। विराट कोहली की इस फ़ॉर्म को देखने के बाद ही कहा जा रहा था कि, मैनेजमेंट इन्हें T20 World Cup की टीम में मौका जरूर देगी। मगर कहा क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय यह है कि, विराट कोहली का कैरिबियाई सरजमीं पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं है और इसी वजह से उन्हें मौका नहीं दिया जाना चाहिए।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है T20 World Cup में मौका
इन दिनों BCCI, IPL 2024 को आयोजित कर रही है और इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही T20 World Cup की टीम में मौका मिलेगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए मैनेजमेंट विराट कोहली की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका देने के ऊपर विचार कर सकती है। ऋषभ पंत ने हाल ही में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 150+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और इसी वजह से सभी लोग उन्हीं कि वकालत कर रहे हैं।
A STANDING OVATION FROM VIZAG CROWD FOR RISHABH PANT. 💥 pic.twitter.com/teF6Q5smCi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2024
कुछ इस प्रकार हैं विराट कोहली के T20 World Cup में आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली के T20 World Cup इतिहास में प्रदर्शन की तो ये टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और इसके साथ ही T20 World Cup इतिहास में इन्हीं के नाम सबसे अधिक रन दर्ज हैं। विराट कोहली ने अपने करियर में खेले गए 27 मैचों की 25 पारियों में 81.50 की औसत और 131.30 के स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 14 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: नक़ल में अक्ल की जरूरत है! धोनी की कॉपी कर रहे थे ऋषभ पंत, लेकिन हो गए फेल