Rishabh Pant New ODI Captain: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच आज से गुवाहाटी में शुरू हुआ है। इसके बाद, दोनों टीमों के बीच 30 नवंबर से तीन नवंबर की वनडे सीरीज भी खेली जानी है।
वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर लगातार चर्चा जारी है, क्योंकि नियमित कप्तान शुभमन गिल का इंजरी के कारण खेल पाना मुश्किल लग रहा है।
वनडे सीरीज से Team India के कप्तान शुभमन गिल को दिया जा सकता है आराम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में इंजरी का शिकार होने वाले शुभमन गिल का गुवाहाटी टेस्ट के बाद, वनडे सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है। इसके पीछे बड़ी वजह टीम इंडिया का आगामी व्यस्त कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि गिल को लेकर टीम मैनेजमेंट किसी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है। इसी वजह से उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है।
बीसीसीआई ने गुवाहाटी टेस्ट के एक दिन पहले मीडिया रिलीज में बताया था कि शुभमन गिल इंजरी के कारण दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे और अपनी चोट की जांच के लिए मुंबई में डॉक्टर से सलाह लेंगे। ऐसे में देखना होगा कि अब उनकी मैदान पर कब वापसी होती है।
दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी जा सकती है कमान
आमतौर पर कप्तान की गैरमौजूदगी में उपकप्तान को कप्तानी मिलती है लेकिन श्रेयस अय्यर भी चोटिल हैं और उनका भी दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल है। ऐसे में ताजा रिपोर्ट्स की माने तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया जा सकता है, जो गुवाहाटी टेस्ट में भी शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आखिरी बार वनडे टीम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना गया था और उन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया गया था। हालांकि, अब दावा किया जा रहा है कि पंत को ना सिर्फ अब प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा, बल्कि वो कप्तानी करते नजर आएंगे।
केएल राहुल से मिल सकती है Rishabh Pant को टक्कर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम की कप्तानी सौंपना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि केएल राहुल को नजरअंदाज करना मुश्किल है। राहुल पिछले कुछ समय से लगातार वनडे टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं और मुख्य विकेटकीपर भी हैं।
राहुल पहले भी वनडे टीम की कमान संभाल चुके हैं। इसी वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को राहुल से टक्कर मिल सकती है। ऐसे में देखना होगा कि चयन समिति और हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद कप्तानी के लिए कौन रहता है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
| मैच | डेट | समय (IST) | स्थान |
|---|---|---|---|
| 1st ODI | 30 नवंबर 2025 | 1:30 PM | रांची – जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम |
| 2nd ODI | 3 दिसंबर 2025 | 1:30 PM | रायपुर – शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम |
| 3rd ODI | 6 दिसंबर 2025 | 1:30 PM | विशाखापट्ट्नम – एसीए-वीडीसीए स्टेडियम |