Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और जब भी वह मैदान पर आते हैं। तो उनके बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिलती है। और उनके उस पारी की चर्चा इंटरनेट पर सबसे ज्यादा की जाती है।
इसी कड़ी में एक बार फिर उनके दमदार बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हो रही है, जहां उनके बल्ले से 21 गेंदों में 94 रन की आतिशी पारी देखने को मिली है। तो आइए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इस दमदार पारी के बारे में और अच्छे से जानते हैं।
घरेलू क्रिकेट में Rishabh Pant ने मचाया कोहराम!
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हमेशा ही अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनके अटैकिंग अप्रोच की हमेशा से तारीफ होती रहती है। एक बार फिर उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। हालांकि इस बार उनकी साल 2018 विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2018) में निकली शानदार शतकीय पारी की तारीफ हो रही है, जिस पारी के दौरान उन्होंने केवल चौके-छक्के के मदद से 21 गेंदों में 94 रन बनाए थे। पंत ने यह कारनामा हिमाचल प्रदेश की टीम के खिलाफ किया था।
हिमाचल के खिलाफ पंत ने दिखाया था रौद्र रूप
बता दें कि साल 2018 विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में दिल्ली और हिमाचल प्रदेश (Delhi vs Himachal Pradesh) के बीच हुए मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। हिमाचल के खिलाफ पंत ने 93 गेंदों में 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 145.16 का रहा था। साथ ही उस पारी में उनके बल्ले से 16 चौके और 5 छक्के निकले थे। हालांकि उनकी इस शानदार पारी के बाद भी दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था।
हिमाचल बनाम दिल्ली मैच का हाल
2018 विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 304 रन बना डाले थे। इस टारगेट का पीछा करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम लाख कोशिशों के बावजूद 302 रन तक ही पहुंच सकी थी। जिससे हिमाचल ने 2 रनों से मैच जीत लिया था।