Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका (South Africa) में है, जहां वह अफ्रीकी टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) को एक पारी और 32 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। उसके बाद से ही सभी फैंस भारतीय खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर टीम से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की उनके 308 रनों की पारी के वजह से जमकर तारीफ हो रही है।
Rishabh Pant के बल्ले से निकले 308 रन
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बीते 1 साल से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, जिसके पीछे का कारण उनका चोटिल होना है। पंत का 2022 के अंत में एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिससे वह अभी तक फिट नहीं हो सके हैं। मगर उम्मीद है कि वह जल्द ही फिट होकर मैदान पर वापसी कर लेंगे। लेकिन इसी बीच उनके बल्ले से रणजी में निकले 308 रनों की पारी की भरपूर चर्चा हो रही है। जिस पारी में उन्होंने 42 चौके और 9 छक्के जड़े थे।
रणजी ट्रॉफी में पंत ने जड़ा था 308 रन
बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2016 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दौरान मुंबई के खिलाफ 326 गेंदों में 308 रन की पारी खेली थी, जिस पारी में उनके बल्ले से 42 चौके और 9 छक्के निकले थे। ऐसा करते ही उन्होंने इतिहास रच दिया था और ऐसा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए थे। जिसके बाद उनके पारी की चर्चा सारे जगह देखने को मिल रही थी और अब एक बार फिर उनके पारी की चर्चा तेज हो गई है।
इस वजह से तेज हो गई है पंत की चर्चा!
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 1 पारी और 32 रनों के बड़े अन्तर से हार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से सभी फैंस को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की याद आने लगी है। चूकिं पंत ने कई बार भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर ऐसे हालातों से निकाला है और टीम को जीत भी दिलाई है। उनका टेस्ट में रिकॉर्ड काफी शानदार है, जिसके चलते फैंस उन्हें काफी ज्यादा याद कर रहे हैं। हालांकि अभी उन्हें वापसी में समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें: मात्र 55 रन पर आउट होने के लिए अफ़्रीकी खिलाड़ियों ने खाए थे पैसे, केपटाउन टेस्ट में फिक्सिंग का बड़ा खुलासा