Rishabh Pant on Guwahti Test Loss : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर मिली 2-0 की करारी टेस्ट सीरीज़ हार ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बेहद नाराज़ कर दिया। निराश दिख रहे पंत ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन
में टीम की नाकामियों पर खुलकर बात की और साफ कहा कि यह हार किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने माना कि टीम को तुरंत आत्ममंथन करने की ज़रूरत है और कई अनुभवी खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उनकी यह सीधी और सख़्त प्रतिक्रिया अब टीम इंडिया के भीतर जवाबदेही पर बड़ी बहस की वजह बन चुकी है।
खराब बल्लेबाजी पर कड़ी नाराज़गी , Rishabh Pant ने सीनियर प्लेयर्स पर सवाल

पंत (Rishabh Pant) ने बिना झिझक कहा कि भारत की बल्लेबाजी पूरी सीरीज़ में बिखरी हुई नज़र आई। कई महत्वपूर्ण मौकों पर अनुभवी बल्लेबाज़ टीम को संभालने में विफल रहे। इससे भारत लगातार दबाव में रहा और दक्षिण अफ्रीका ने इसका पूरा फायदा उठाया।
युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। ध्रुव जुरेल, जिन्हें लगातार मौके दिए गए, गुवाहाटी टेस्ट में 0 और 2 के स्कोर से बाहर हो गए, जिससे टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी तरह, साई सुदर्शन भी 15 और 14 रन से आगे नहीं बढ़ सके, जिससे भारतीय टॉप और मिडिल ऑर्डर की मुश्किलें और बढ़ गईं।
पंत ने कहा, “एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हमें महत्वपूर्ण मौकों पर रन बनाने चाहिए थे, लेकिन हम बार-बार पार्टनरशिप बनाने में विफल रहे। यह हमारी हार का सबसे बड़ा कारण है।”
गेंदबाजी में धार की कमी विकेट ना मिलना बना सबसे बड़ा सिरदर्द
कप्तान ने गेंदबाजी इकाई की कमियों पर भी स्पष्ट रूप से उंगली उठाई। उनके अनुसार, भारतीय गेंदबाज ज़रूरी मौकों पर विकेट निकालने में नाकाम रहे, जिससे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ बड़े स्कोर खड़े करने में सफल रहे।
ऑलराउंडरों वाशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी का प्रदर्शन भी बेहद फीका रहा। सुंदर को पूरे मुकाबले में सिर्फ एक ही विकेट मिला, जबकि नितीश रेड्डी दोनों पारियों में बिना विकेट के लौटे। इससे मुख्य गेंदबाजों द्वारा बनाया गया दबाव भी पूरी तरह बेअसर हो गया।
पंत ने कहा, “हम कई बार मैच में आगे थे, लेकिन महत्वपूर्ण क्षणों को भुनाने में असफल रहे। चाहे आप घर पर खेल रहे हों या बाहर, क्रिकेट में अतिरिक्त मेहनत और अनुशासन की जरूरत होती है।”
कप्तान ने दोहराया कि टीम को हर विभाग में सुधार की आवश्यकता है और आने वाले मैचों में मानसिक मजबूती, जिम्मेदारी और एकजुटता दिखानी होगी। उन्होंने माना कि दक्षिण अफ्रीका ने हर स्थिति में भारत से बेहतर क्रिकेट खेला और जीत उनके योग्य थी।
408 रन से हार, भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 408 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
जीत के लिए मिले 549 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम मात्र 140 रन पर ऑल आउट हो गई। इससे पहले पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने 30 रन से जीता था। रनों के लिहाज़ से यह भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार साबित हुई।
FAQS