ऋषभ पंत (Rishabh Pant): वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में बस चंद ही दिन बाकी हैं। 5 अक्टूबर से भारत में वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में दी गई है। टीम में विकेटकीपर के रोल में केएल राहुल और ईशान किशन को रखा गया है।
इसी बीच टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बयान आया है। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं है। अगर ऋषभ पंत चोटिल नहीं होते तो शायद रोहित-विराट , बुमराह-हार्दिक के बाद उन्हीं का नाम टीम में सबसे पहले होता। आइए जानते हैं क्या कहा है ऋषभ पंत ने।
Rishabh Pant ने वर्ल्ड कप न खेल पाने को लेकर जताई निराशा
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रीहेब कर रहे हैं। ऋषभ पंत पिछले कुछ महीनो में अपनी घुटने की चोट से काफी उबर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस वीडियो भी शेयर की है। वो अगस्त के महीने में क्रिकेट के मैदान पर भी देखे गए थे। जहां उन्होंने क्रिकेट खेली थी।
वर्ल्ड कप के नजदीक ऋषभ पंत का एक बयान आया है। जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप न खेल पाने की निराशा को जाहिर किया है।
ऋषभ पंत ने कहा है कि,
“वर्ल्ड कप टीम को बहुत मिस कर रहा है। इसका जिम्मेदार मैन खुद हूँ। सभी को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं।”
ऋषभ पंत ने वर्ल्ड कप न खेल पाने के लिए खुदकों ही जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए बाकी भारतीय टीम को शुभकामनाएं भी दी हैं।
साल की शुरुआत में हुआ था भयंकर एक्सीडेंट
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर का इस साल की शुरुआत में बेहद भयंकर एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट कितना भयावह था ये उनकी तस्वीरें देख के ही पता लग रहा था। ऋषभ पंत की कार भी एक्सीडेंट में जलकर राख हो गई थी। उन्होंने किसी तरह खुदकों कार से बाहर निकाला था। गनीमत है कि वो सकुशल उस एक्सीडेंट से बच गए।