Rishabh Pant
Rishabh Pant

Rishabh Pant: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। IPL 2024 में सभी टीमों ने लगभग अपने शुरुआती मैच खेल लिए हैं और इसमें से कई टीमों को जीत तो वहीं कई टीमों को हार का सामना करना पड़ा है।

IPL 2024 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के दरमियान वाईजैग के मैदान में खेला गया और इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक ऐसा काम किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर एमएस धोनी (MS Dhoni) के समर्थकों के द्वारा उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

Advertisment
Advertisment

Rishabh Pant ने की एमएस धोनी की नकल

बीते दिन यानी कि, 31 मार्च 2024 को विशाखापट्टनम के मैदान में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की नकल करते हुए देखा गया और इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।

दरअसल बात यह है कि, इस मैच में जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम फील्डिंग कर रही थी तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विकेट को बिना देखे ही गेंद को फेंक दिया और बॉल सीधे स्टंप्स पर जा लगी, लेकिन तब तक चेन्नई के बल्लेबाज क्रीज पर पहुँच चुके थे और इसी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।

Rishabh Pant की वजह से मिली दिल्ली को जीत

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब मैच में बल्लेबाजी के लिए आए तो उस वक़्त प्लेटफ़ॉर्म सेट हो चुका था और टीम का स्कोर 9.3 ओवरों में 93 रन था। यहाँ से ऋषभ पंत ने शुरुआत तो धीमी करी लेकिन धीरे-धीरे वो अपने रंग में लौटते हुए दिखाई दिए। इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विरोधी खेमे के हर एक गेंदबाज को रडार में लेते हुए सभी की बराबर कुटाई कर दी। इस मैच में ऋषभ पंत ने 32 गेदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 51 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार रहा DC VS CSK मैच का हाल

अगर बात करें IPL 2024 में बीते दिन खेले गए DC VS CSK मैच की तो इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और यह फैसला उनकी टीम के लिए शानदार साबित हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को शुरुआती झटके लग गए और उसके बाद टीम कभी उबर नहीं पाई और निर्धारित 20 ओवरों में टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए और दिल्ली की टीम इस मैच को 20 रनों से जीत गई।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया के 3 तेज गेंदबाज, जो भविष्य में तोड़ सकते हैं अख्तर के 161.3kmph की स्पीड का रिकॉर्ड

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...