rishabh-pant-interview-kkr-vs-dc-ipl-2024

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की कप्तानी में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 47 वां मुकाबला खेला गया जहाँ केकेआर की टीम ने बाजी मारी। कोलकाता ने एक तरफा 7 विकेट से जीत हासिल की। इस हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत काफी तमतमाए दिखे और इसके बाद उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को आड़े हाथों ले लिया। हालांकि, अपनी गलती मानने के बावजूद उन्होंने टीम को ही हार का दोषी बता दिया। साथ ही उन्होंने टीम की लाज बचाने वाले कुलदीप यादव पर एक शब्द नहीं कहा।

कुलदीप यादव पर एक शब्द नहीं बोले Rishabh Pant

दरअसल, कोलकाता के खिलाफ दिल्ली का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब दिखाई पड़ा। इस टीम के आगे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम पूरी तरह से बिखर गई। बल्लेबाजों ने जहाँ नाक कटाई तो वहीं, कुलदीप यादव ने टीम की लाज बचाई और दिल्ली के स्कोर को 150 के पार लेकर गए लेकिन हैरानी की बात ये रही कि कप्तान पंत इस खिलाड़ी पर एक शब्द नहीं बोले। वहीं, सिर्फ टीम के स्कोर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर 180-210 के आसपास कुछ भी अच्छा स्कोर होता, तो गेंदबाजों को बचाव के लिए पर्याप्त रन मिलता।

Advertisment
Advertisment

हार के बाद खिलाड़ियों पर तमतमाए Rishabh Pant

गौरतलब है कि इस हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी निराश दिखे और थोड़े गुस्से में भी नजर आएं। हालांकि, इस दौरान वो टॉस जीतकर अपनी बल्लेबाजी के फैसले पर कायम दिखे जहाँ उन्हें नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि पहले बल्लेबाजी करना अच्छा विकल्प था।

पंत ने आगे कहा कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, चीजें जिस तरह से चल रही थीं, उसके हिसाब से 150 का स्कोर कम था। लेकिन हम अपनी गलतियों से सीखते हैं, हर दिन आपका दिन नहीं होता।

अंत में उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे थे वह अच्छा था (अपने पिछले 5 मैचों में से 4 में जीत), लेकिन ये खेल टी20 में आते हैं।

खुद Rishabh Pant का बल्ला रहा खामोश

आपको बता दें कि आज के मैच में खुद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला खामोश रहा। आज कप्तान ने 30 रन भी नहीं बनाए और जब तक क्रीज पर थे, तब तक संघर्ष करते दिखे। उन्होंने 20 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके की मदद से 27 रन की पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: मैच हाइलाइट्स: गांगुली के गढ़ में ‘दादा’ बने कुलदीप, लेकिन छोटी पारी गई बेकार, ईडेन गार्डन में एक तरफा जीती कोलकाता, 7 विकेट से दिल्ली की हार