Rishabh Pant Injured Again: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का इंतजार सभी को बेसब्री से है, क्योंकि इसमें ऋषभ पंत की भी वापसी होने वाली है। हालांकि, अब उनकी वापसी पर खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि पंत एक बार फिर से इंजर्ड हो गए हैं।
जी हां, हाल ही में फिट होकर मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के दौरान इंजरी हो गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
India A के लिए बल्लेबाजी के दौरान Rishabh Pant हुए चोटिल

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंजरी का शिकार होने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कुछ महीने तक मैदान से दूर रहे। हालांकि, फिर उन्होंने फिट होकर इंडिया ए के लिए वापसी की और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए उन्हें कप्तान भी बनाया गया। पंत ने पहले चार दिवसीय मैच में 90 रनों की शानदार पारी भी खेली थी लेकिन अब दूसरे मैच में इंडिया ए की दूसरी पारी के दौरान उन्हें इंजरी हो गई है।
तीसरे दिन के पहले सत्र के दौरान, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को तेज गेंदबाज त्शेपो मोरेकी की गेंद तीन बार (शरीर और हेलमेट पर) लगी, जिससे उन्हें भारत ए की दूसरी पारी के 34वें ओवर में रिटायर हर्ट होना पड़ा। पहली बार वो मोरेकी की बाउंसर पर रिवर्स पिक-अप शॉट खेलते हुए हेलमेट पर गेंद लगने से गिर पड़े, जिसके बाद कनकशन टेस्ट किया गया। टेस्ट पास करने के बाद उन्होंने खुद को संभालकर फिर बल्लेबाजी शुरू की।
दूसरी बार गेंद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दाएं कोहनी पर लगी, जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ और फिजियो ने स्प्रे और टेपिंग की।
तीसरी बार गेंद पेट पर लगी, जो अंदर की ओर आई थी, और इसी चोट के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया।
Rishabh Pant retires hurt after taking three blows today. First on the helmet, second on the left-hand elbow, third on the abdomen. Tough day for the fighter. ❤️🩹 pic.twitter.com/kdTX8jdM8B
— Harsh 17 (@harsh03443) November 8, 2025
इंग्लैंड दौरे पर बुरी तरह इंजर्ड हुए थे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए इंग्लैंड दौरा भी इंजरी भरा रहा था। जहां तीसरे टेस्ट में उन्हें विकेटकीपिंग के दौरान अपने दाएं हाथ में चोट लग गई थी। इसके बाद, चौथे टेस्ट में पंत रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में इंजर्ड हो गए और उनके पैर के अंगूठे में चोट लगी। इस इंजरी के कारण पंत बहुत मुश्किल में नजर आए और वह मैदान से एम्बुलेंस में बाहर गए।
ऋषभ पंत को पांचवें टेस्ट के साथ-साथ एशिया कप और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज भी मिस करनी पड़ी। एशिया कप में उनका चयन पक्का नहीं था लेकिन शायद फिट होते तो उन्हें मौका मिल सकता था। ऋषभ ने काफी समय अपनी रिकवरी में बिताया और अब फिट होकर वापसी की लेकिन फिर से इंजरी का शिकार हो गए। फैंस को उम्मीद होगी कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो ताकि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज खेल सकें।
बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में भारत के लिए टेस्ट में मुख्य विकेटकीपर की भूमिका ध्रुव जुरेल निभा रहे थे, जबकि बैकअप विकेटकीपर के रूप में नारायण जगदीशन को चुना जा रहा था। अब पंत की वापसी के कारण जगदीशन को स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया है। वहीं, जुरेल हमें बैकअप विकेटकीपर के रूप में नजर आएंगे।
FAQs
ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन रिटायर हर्ट क्यों होना पड़ा?
ऋषभ पंत के बाहर होने की स्थिति में दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में किसे रिप्लेसमेंट के रूप में चुना जा सकता है?
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट को टीम में नहीं मिला मौका, साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए इंडिया का स्क्वाड घोषित