Rishabh Pant: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच आए दिन कोई न ऐसा वाकया हो रहा है, जो फैंस के बीच खलबली मचा देता है। चाहे वह हर्षित राणा को बीसीसीआई द्वारा बैन करना हो, या लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयंका का टीम के कप्तान केएल राहुल को मैच हारने को लेकर सरेआम फटकार लगानी हो।
उसी कड़ी में अब कुछ ऐसा हुआ है, जिसने सनसनी मचा दी है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईपीएल से बैन कर दिया गया। उनकी जगह अब कोई और इस टीम की कप्तानी करने वाला है। आइए विस्तार से इस लेख में जानते हैं।
Rishabh Pant को आईपीएल से किया बैन

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 453 दिनों बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी की थी। दरअसल 30 दिसंबर, 2022 को यह भारतीय प्लेयर एक भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। तब से वह मैदान से दूर थे। आईपीएल 2024 उनके लिए काफी अच्छा गुजर रहा था।
अपनी कप्तानी में पंत दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ तक लगभग पहुंचा ही चुके हैं। उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी काफी बेहतरीन रहा है। हालांकि उसी दौरान उनपर बीसीसीआई (BCCI) ने एक मैच का बैन लगा दिया है। दरअसल धीमी ओवरगति के चलते ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर ये कारवाई की गई है।
ये दिग्गज करेगा अगले मैच में कप्तानी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आने वाले मुकाबले काफी अहम रहने वाले हैं। दरअसल अंतिम-4 में क्वालीफाई करने के लिए इस टीम को आगामी सभी मैच जीतने पड़ेंगे। हालांकि उससे पूर्व इस टीम के लिए बुरी खबर सामने आई। दरअसल टीम के कप्तान और मैच विनर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर एक मैच का बैन लगा है।
यह विकेटकीपर बल्लेबाज अगला मैच मिस करेंगे। उनके स्थान पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि वह इस टीम के उपकप्तान और अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।
आरसीबी के साथ करो या मरो वाला मैच
आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की अगली लड़ाई दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी (RCB vs DC) के बीच होने वाली है। 12 मई को ये दोनों टीमें चिन्नास्वामी के मैदान पर आमने-सामने होगी। दोनों पक्षों के लिए यह मैच बेहद अहम है। ऐसे में कोई टीम जरा भी कसर नहीं छोड़ने वाली। हारने वाली टीम का इस टूर्नामेंट में सफर पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: 25 मई को अगरकर बदल रहे पूरी टीम इंडिया, चहल-शिवम दुबे सहित 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, अभिषेक-नटराजन की होगी एंट्री