भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी लंबे समय से क्रिकेट के दुनिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन सुत्रों की माने तो पंत अब फिट हो चुके हैं और वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इतना ही नहीं सुत्रों ने ऋषभ पंत के वापसी के डेट के बारे में भी दावा कर दिया है और आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. हालांकि, पंत की वापसी से एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की टीम इंडिया से छुट्टी हो जाएगी. कौन है वो युवा खिलाड़ी उसके बारे में भी बताने वाले हैं.
इस दिन पंत करेंगे वापसी
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2022 में एक कार दुर्घटना के शिकार हो गए थे जिसके वजह से उन्हें क्रिकेट के दुनिया से बाहर होना पड़ गया था. साल 2022 में हुए दुर्घटना में पंत बूरी तरह से घायल हुए थे इसी वजह से अब तक उनकी वापसी नहीं हुई है. लेकिन अब पंत के फैंस के लिए अच्छी ख़बर आ रही है.
दरअसल, ऋषभ पंत जनवरी 2024 में होने वाले भारत-अफगानिस्तान टी-20 सीरीज से फिर से वापसी कर सकते हैं. सुत्रों का कहना है कि ऋषभ पंत ने इसके लिए अभी से अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. बता दें 11 जनवरी से भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत की जाएगी. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा तो वहीं तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा और इस सीरीज में पंत फिर से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
इस विकेटकीपर बल्लेबाज की हो जाएगी छुट्टी
ऋषभ पंत के वापसी से एक युवा खिलाड़ी का करियर ख़तरे में नज़र आ रहा है. दरअसल, इस वक्त ऋषभ पंत के मौजूद ना होने की वजह से भारतीय टी-20 में जितेश शर्मा को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जा रहा है लेकिन पंत के वापसी करते है जितेश शर्मा की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है.
क्योंकि पंत एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज होने के साथ-साथ काफी अनुभवी खिलाड़ी भी हैं और इसी वजह से टीम इंडिया के चयनकर्ता जितेश को बाहर कर पंत को मौका देना पसंद करेंगे. हालांकि, पंत के वापसी के संबंध में बीसीसीआई के तरफ से अब तक आधिकारिक अपडेट नहीं आई है.
यह भी पढ़ें-6 महीने पहले ही Ajit Agarkar ने किया साफ़, इस दिग्गज को सौंपी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की कप्तानी