Rishabh Pant made a world record in Ranji Trophy, scored the fastest century

Rishabh Pant: इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को फैंस द्वारा हमेशा ही उनके तेज बल्लेबाजी के लिए सराहा जाता रहता है। और उस सराहना के बाद वह फिर अपनी बल्लेबाजी में तेजी ला देते हैं। कुछ ऐसा ही हाल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में भी देखने को मिला है, जहां उन्होंने रणजी इतिहास का सबसे तेज शतक जड़कर क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम अमर कर लिया है। पंत के इस रिकॉर्ड को आज तो क्या आने वाले समय में भी किसी के लिए तोड़ पाना आसान नहीं होगा।

रणजी ट्रॉफी में Rishabh Pant ने खेली ऐतिहासिक पारी!

Rishabh Pant made a world record in Ranji Trophy, scored the fastest century

Advertisment
Advertisment

दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को केवल दो ही चीजों के लिए जाना जाता है। पहला उनका साथी खिलाड़ियों का साथ हमेशा हसी मजाक करना और दूसरा विरोधी टीम के गेंदबाजों की कुटाई करना। एक बार वह भले ही अपने साथी खिलाड़ियों से मजाक-मस्ती नहीं करें। लेकिन उनका दुश्मन टीम के गेंदबाजों पर बरसना फिक्स है।

कुछ ऐसा ही नजारा साल 2016 रणजी ट्रॉफी सीजन में देखने को मिला था, जहां उन्होंने केवल 48 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया था, जिसे आज 8 सालों में कोई भी नहीं तोड़ सका है और शायद आगे भी कोई ना तोड़ सके।

साल 2016 सीजन में पंत ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड!

साल 2016 सीजन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ केवल 48 गेंदों में ही शतक जड़कर इतिहास रच दिया था, जोकि आज तक नहीं टूट सका है। पंत ने उस पारी में 8 चौके और 13 छक्कों की मदद से 67 गेंदों में कुल 135 रन बनाए थे। और उनकी 48 गेंदों में 100 रनों की दमदार शतकीय पारी भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे तेज पारी है। वहीं उनका यह शतक विश्व स्तर पर सातवां सबसे तेज र्स्ट क्लास शतक है।

इतने सालों के बाद उनकी पारी की चर्चा तेज होने का कारण रियान पराग (Riyan Parag) हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) सीजन में भारत के क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज रणजी शतक जड़ दिया है। पराग ने यह शतक 56 गेंदों में पूरा किया है। रणजी ट्रॉफी 2016 में दिल्ली और झारखंड के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिस वजह से अंत में मुकाबला ड्रा पर आकर खत्म हुआ था।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 शेड्यूल, डेट, टाइमिंग, वेन्यू, टीम स्क्वॉड, कप्तान, मैच लिस्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव टेलीकास्ट