Rishabh Pant made strange excuse after the shameful defeat gave an update on Ishant Sharma

Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में 23 मार्च को मैच नंबर-2 खेला जा रहा था। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में आमने-सामने थी। पंजाब ने इस मुकाबले को 4 विकेटों से जीत लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। वहीं गेंदबाजी में उनके सीनियर खिलाड़ी इशांत शर्मा के चोटिल होकर बाहर होने के चलते इस टीम को हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने क्या कहा, आइए विस्तार से जानते हैं।

हार के बाद Rishabh Pant ने कही ये बात

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2024 में शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले खेलने आई इस टीम ने खराब शुरुआत के बाद 20 ओवर में 174 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हालांकि गेंदबाजी की शुरुआत में इशांत शर्मा चोटिल होकर बाहर हो गए। फील्डिंग के दौरान उनका टखना मुड़ गया। बाद में यह दिल्ली की हार का कारण बना। पोस्ट मैच शो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“मुझे लगता है कि इशांत की चोट हार का सबसे बड़ा कारण बना। हमारी बल्लेबाजी के कारण पहले ही एक गेंदबाज कम था, अभिषेक पोरेल ने हमें अतिरिक्त रन देकर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम हमेशा एक गेंदबाज कम रह गए। लड़कों ने विभिन्न चरणों में हमें मैच में वापस लाने में अच्छा प्रदर्शन किया।”

यह भी पढ़ें: 1 रुपया के लायक नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी कोहली की टीम से फ्री में ऐंठ रहा 17.50 करोड़, CSK के खिलाफ कटाई नाक

वापसी को लेकर Rishabh Pant ने दिया ये बयान

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच का तमाम दर्शकों को काफी इंतजार था। दरअसल इस मैच में लंबे समय बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई। उन्होंने 453 दिनों बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी की। हालांकि वापसी के बाद उनका बल्ला फ्लॉप रहा। मैच के बाद उन्होंने अपनी वापसी को लेकर बड़ी बात कही। साथ ही इस युवा कप्तान ने अभिषेक पोरेल के 10 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी की काफी प्रंशसा की। उन्होंने कहा,

“(उनकी वापसी पर) काफी घबराया हुआ था, थोड़ा तनाव था, लेकिन मैंने आनंद लेना शुरू कर दिया। मैं कोई बहाना नहीं बना रहा। एक गेंदबाज का कम होना नुकसान कर गया।, लेकिन उन्होंने जिस तरह से खेला उसके लिए पंजाब को श्रेय देना चाहिए। वह काफी नया है (पोरेल पर), उसका तीसरा या चौथा मैच है मगर जिस तरह से उसने बल्लेबाजी की वह बहुत खास था। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा उससे और अधिक योगदान की उम्मीद है।”

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: ‘शुरू से अपना कंट्रोल रखा..’ आरसीबी को पटखनी देने के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने भरी हुंकार