चैंपियंस ट्रॉफी से ऋषभ पंत बाहर! नहीं खेलेंगे मैच, ये भारतीय विकेटकीपर करेगा रिप्लेस 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत आज से हो गई है। आज टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का पहला मुकाबला मेजबान टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। वहीं टीम इंडिया का मुकाबला कल बांग्लादेश के साथ होना है। इसके लिए टीम ने पूरी तैयारियां कर ली है। कल के मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लबेाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए है। पंत की चोटी कितनी गंभीर अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यहां सवाल ये है कि अगर ऋषभ पंत रिकवर नहीं करते हैं तो उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कौन रिप्लेस करेगा।

ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Rishabh Pant

विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद हैं। लेकिन चोट की वजह से उन्हें कई बार मैच से बाहर रहना पड़ा है। ऐसे में एक बार फिर ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं और अगर आज रिकवर नहीं करते हैं तो उनकी जगह टीम में केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में पंत की जगह उन्हें टीम में शामिल किया जाना लगभग तय है।

कितनी गंभीर है पंत की चोट

ऋषभ पंत के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। लेकिन माना जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। ऐसे में वो जल्दी रिकवर कर सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई की तरह से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया की टीम में कौन शामिल होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा. कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

बेंच पर: ऋषभ पंत, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग 11

तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

यह भी पढ़े: टीम इंडिया और IPL से हुए बाहर, तो गुस्से में आये शार्दुल ठाकुर, भारत छोड़ इस देश से खेलने का किया ऐलान