Rishabh Pant

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय श्रीलंका दौरे (SL vs IND) पर गई टीम इंडिया के टी20 और वनडे स्क्वाड का हिस्सा है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार दुर्घटना के बाद वापसी करने के बाद पहली बार द्विपक्षीय सीरीज खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के स्क्वाड में जगह बनाई थी।

Rishabh Pant वनडे स्क्वाड से हो सकते हैं बाहर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। ऋषभ पंत पहले मैच में टीम इंडिया के लिए नंबर चार बल्लेबाजी करने उतरे थे और जब उन पर रन गति तेज करने के जिम्मेदारी थी तो उन्होंने 33 गेंदों पर 49 रनों की धीमी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 से भी कम था। जबकि उनके ऊपर बल्लेबाजी करने आए यशस्वी जयसवाल 190 की स्ट्राइक रेट से 21 गेंदो पर 40 रन, 212 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 34 रन और सूर्यकुमार यादव 223 रन की स्ट्राइक रेट रन बनाए।ऐसे में पंत वनडे सीरीज से बाहर किए जा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Rishabh Pant को KL Rahul कर सकते हैं रिप्लेस

वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को टीम में जगह मिली है, जिसमें ऋषभ पंत और केएल राहुल शामिल हैं। ऐसे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका दे सकते हैं। ऋषभ पंत पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं जबकि वें गंभीर चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा उनके कुछ मैचों में आराम दे सकते हैं, जिससे पंत एक बार फिर तरोताजा हो सके।

2 अगस्त से खेली जाएगी वनडे सीरीज

टीम इंडिया वनडे सीरीज 2 अगस्त से खेलेगी। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे और विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है। टीम इंडिया प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है और स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पड़ोसी मुल्क से मिला भुवनेश्वर कुमार को कप्तान बनने का ऑफर, जल्द इस देश की जर्सी से खेलते आ सकते नजर