Rishabh Pant

Rishabh Pant: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटरों में से एक ऋषभ पंत वर्तमान में क्रिकेट जगत के चर्चित नामों में से एक हैं। हाल ही में जब भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता, तो 26 वर्षीय क्रिकेटर का योगदान काफी अहम था। हालांकि पंत (Rishabh Pant) कुछ ही महीने पहले भयानक सड़क दुर्घटना से रिकवर होकर पेशेवर क्रिकेट में लौटे थे।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब इस युवा खिलाड़ी ने चुनौतियों को पार कर अपना लोहा मनवाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहुंचने का उनका सफर काफी मुश्किल रहा है। बाएं हाथ का यह बैटर डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बनाने के बाद बड़े मंच तक पहुंचे है। इसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है। आइए विस्तार से इस विस्फोटक इनिंग के बारे में एक बार फिर चर्चा कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

जब Rishabh Pant के बल्ले से निकला तिहरा शतक

Rishabh Pant

ये बात अक्टूबर, 2016 की है। रणजी ट्रॉफी का एक मैच खेला जा रहा था। महाराष्ट्र और दिल्ली मैदान पर आमने-सामने थी। महाराष्ट्र ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग चुनी थी। पहली पारी में उन्होंने 635 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसे देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि दिल्ली ये मैच बुरी तरह गंवा देगी। हालांकि इस टीम ने भी पूरी टक्कर दी।

पहले दो विकेट केवल 51 रन बनाने के बाद इस टीम के संकटमोचक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बने। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट को टी20 बना दिया। उन्होंने 326 गेंदों का सामना करके 42 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 308 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 94.47 का रहा। दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 590 रन बनाए। ये मैच बाद में चलकर ड्रॉ हो गया। पंत की ये पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।

श्रीलंका दौरे पर नजर आएंगे ये धुरंधर खिलाड़ी

साल 2022 के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी पहली सीरीज खेलने जा रहे हैं। उनका नाम श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। 27 जुलाई से टी20 श्रृंखला की शुरुआत होने वाली है। पहला टी20 पल्लेकेले में खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि यह सीरीज काफी खास रहने वाली है। दरअसल ये गौतम गंभीर का टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच के रूप में पहला टास्क होने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज में रोहित शर्मा का छोटा भाई भारत का कप्तान, तो शमी का भाई उपकप्तान, ऐसी हैं 15 सदस्यीय पूरी टीम इंडिया