Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रही है और इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहाँ टीम इंडिया को 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है तो वहीं दूसरी तरह दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज में जीत के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी साख को बचाने की कोशिश करेगी और इसके साथ ही टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इन दिनों सोशल मीडिया के गलियारों पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के द्वारा रणजी ट्रॉफी में खेली गई एक आक्रमक पारी की खूब चर्चा हो रही है। आज हम आपको ऋषभ पंत के द्वारा खेली गई इसी खतरनाक पारी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

ऋषभ पंत की आधी में उड़ गए थे गेंदबाज

Rishabh Pant
Rishabh Pant

आज हम आपको ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के द्वारा खेली गई जिस तिहरा शतकीय पारी के बारे में बताने जा रहे हैं वो पारी उन्होंने साल 2016 के रणजी सत्र में मुंबई के खिलाफ खेली थी। उस मैच में ऋषभ पंत ने बहुत ही आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे।

मुंबई के द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऋषभ पंत ने पहली ही गेंद से आक्रमक रुख को अपनाया और मैदान के चारों कोनों में शॉट खेले। ऋषभ पंत ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 326 गेदों का सामना करते हुए 42 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 308 रन बनाए थे।

साल 2022 में चोटिल हो गए थे ऋषभ पंत

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2022 के दिसंबर महीने में ए सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे और इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटे आई थी। हालांकि अब ऋषभ पंत धीरे धीरे रिकवर हो रहे हैं और बीसीसीआई भी समय समय पर ऋषभ पंत की सेहत से जुड़े हुए अपडेट सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करती रहती है। अभी हाल ही में ऋषभ पंत का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है और उस वायरल वीडियो के अंदर ऋषभ पंत एक खास प्रकार की ट्रेडमिल पर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – यशस्वी जायसवाल की अचानक खुली किस्मत, भारतीय टीम से जुड़ेंगे, इस खिलाड़ी की जगह खेलेंगे वर्ल्ड कप

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...