Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का साल 2022 के अंत में एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद से ही वह मैदान से बाहर हैं। लेकिन अब वह जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं, जिसके लिए वह जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने वापसी के लिए टीम इंडिया (Team India) के साथ भी प्रैक्टिस की है, जहां उनके बल्ले से काफी शानदार शॉट्स देखने को मिले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कब मैदान पर वापसी करने वाले हैं।
Rishabh Pant ने की टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस
दरअसल, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल होने की वजह से लागतार मुकाबले मिस कर रहे हैं। और उनकी वापसी जल्द ही होने वाली है। मगर उससे पहले ही उन्होंने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। टीम इंडिया को आज (17 जनवरी) अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबले खेलना है, जोकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु में खेला जाएगा।
इस मुकाबले से एक दिन पहले ही टीम इंडिया वहां पहुंच गई थी। जिस दौरान पंत भी वहां मौजूद थे। जिसके बाद उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ अपनी वापसी के लिए जमकर पसीना बहाया।
इस दिन करेंगे मैदान पर वापसी!
बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के वापसी को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है। मगर एक्सपर्ट्स और सूत्रों का दावा है कि वह आगामी आईपीएल सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से एक बार फिर खेलते दिखाई देंगे। आईपीएल 2024 का आगाज मार्च के महीने में होने वाला है। जिसका मतलब उनके चाहने वाले एक बार फिर उन्हें 2 महीने बाद खेलते देख सकेंगे।
Virat having fun with Rishabh and Shubman 😍❤️#viratkohli #RishabhPant #Shubmangill pic.twitter.com/L6sMjazNFd
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrogn_edits) January 16, 2024
ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अब तक कुल 33 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 56 पारियों में उनके बल्ले से 43.67 की औसत और 73.63 के स्ट्राइक रेट के साथ 2271 रन निकले हैं। जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम 26 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक के बदौलत 865 रन दर्ज हैं। जिस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 125 रन रहा था।
साथ ही उनके नाम टी20 क्रिकेट में 65* के बेस्ट स्कोर के साथ 56 पारियों में 987 रन दर्ज है। ऐसे में सभी फैंस उन्हें आगामी आईपीएल सीजन में देखने के लिए बेकरार हैं।