Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कार दुर्घटना के बाद तकरीबन डेढ़ साल बाद क्रिकेट के मैदान पर आईपीएल के जरिये वापसी की। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए शानदार पारियां खेली। उनके इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के स्क्वाड में जगह मिली। हालांकि, अब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत टीम से रिलीज किए जा सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम से रिलीज किए जा सकते हैं Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की टीम से रिलीज किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की टीम मेगा ऑक्शन से पहले ट्रेड कर सकती है और वें किसी दूसरी टीम में जा सकते हैं। हालांकि, इससे पहले दिल्ली की टीम ने लगभग डेढ़ साल तक टीम से बाहर रहें पंत पिछले सीजन रिटेन किया था। ऐसे में फैंस इस खबर को सुनकर सकते में हैं।
Rishabh Pant’s future with Delhi Capitals is uncertain ahead of the IPL 2025 mega auction. #RishabhPant #DelhiCapitals #IPL #CricketTwitter pic.twitter.com/JBdDOc00hb
— InsideSport (@InsideSportIND) July 15, 2024
हेड कोच के पद से हटाये जा सकते हैं Ricky Ponting
दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी पिछले सात साल से टीम के साथ बतौर हेड जुड़े पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग को भी पदमुक्त कर सकती है और टीम के डायरेक्टर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को हेड कोच की भूमिका सौंपी जा सकती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम में मेगा ऑक्शन से पहले कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से पूर्व ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जेक फ्रेशर मैकगर्क, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को रिटेन कर सकती है। वहीं, पृथ्वी शॉ, ईशांत शर्मा, डेविड वार्नर जैसे कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।