पंत-रोहित ओपनर, नंबर-3-4-5 पर कोहली-अय्यर-केएल, फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल 1

4 मार्च को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

अब फाइनल में टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला उस टीम से होगा जो टीम (Team India) आज खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में जीतती है। आज चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है।

हालांकि फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill)की जगह ये खिलाड़ी ओपनिंग कर सकता है।

ये खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में करेंगे ओपनिंग

पंत-रोहित ओपनर, नंबर-3-4-5 पर कोहली-अय्यर-केएल, फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल 2

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं एक खिलाड़ी को आराम भी दिया जा सकता है।

फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ओपनिंग नहीं करेंगे। बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पंत ओपनिंग बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। फाइनल मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में जगह मिल सकती है। वो बेंच पर हैं उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

नंबर-3-4-5 पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे ये खिलाड़ी

वहीं नंबर 3 बल्लेबाजी करने विराट कोहली आएंगे। वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अब तक खेले गए मुकाबले में नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करते नज़र आए हैं। वहीं नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है। पांचवें नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शॉर्ट्स लगाए थे। वहीं अक्षर पटेल को आराम दिए जाने की संभावना है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अक्षर पटेल को गर्दन पर चोट आई थी। ऐसे में ये संभावना है कि उन्हें इस मुकाबले के लिए आराम दिया जाए।

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइइल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

डिस्क्लेमर: इस लेख को मनोरंजन के लिहाज से लिखा गया है। टीम की तरफ से अभी तक कोई भी घोषणा नहीं की गई है। 

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान! ईशान-जायसवाल-बुमराह की एंट्री