टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2022 के दिसंबर में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उसकी वजह से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब धीरे धीरे रिकवर हो रहे हैं और वो नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
लेकिन अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी टीम इंडिया (Team India) के अंदर इतनी आसान नहीं है क्योंकि उनकी जगह पर मैनेजमेंट को दो माहिर खिलाड़ी मिल गए हैं और ये दोनों ही खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
ईशान किशन ने छीन ली ऋषभ पंत की जगह

मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) मौजूदा समय में टीम के प्रमुख सदस्य हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने उनकी जगह पर बखूबी अपना कब्जा किया हुआ है और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
बात करें ईशान किशन (Ishan Kishan) के प्रदर्शन की तो उन्होंने अपने करियर में खेले गए 2 टेस्ट मैचों में 78 रन बनाए हैं, वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 21 वनडे मैचों में 47.6 की औसत से 809 रन बनाए हैं। जबकि टी 20 में ईशान के बल्ले से 29 मैचों में 686 रन बनाए हैं।
फॉर्म में आ चुके हैं केएल राहुल

टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) भी अब चोट से वापसी कर चुके हैं और उन्होंने आते ही शानदार शतकीय पारी खेली है। केएल ने इस पारी से अपने आगाज का संदेश समूचे विश्व को दे दिया है और वो अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए खतरे की घंटे बन चुके हैं।
बात करें केएल राहुल (KL Rahul) के प्रदर्शन की तो उन्होंने अपने करियर में खेले गए 47 टेस्ट मैचों में 2642 रन बनाए हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 56 मैचों में 47.5 की औसत से 2136 रन बनाए हैं। वहीं टी 20 क्रिकेट में केएल राहुल (KL Rahul) ने 72 मैचों में 2265 रन बनाए हैं।
कुछ ऐसा है ऋषभ पंत का अंतर्राष्ट्रीय करियर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने क्रिकेट करियर में अपने प्रदर्शन से सभी लोगों का दिल जीत लिया है, ऋषभ पंत मैदान के अंदर अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के बारे में जाने जाते हैं। ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 33 मैचों में 2271 रन बनाए हैं, जबकि वनडे मैचों की बात करें तो ऋषभ पंत ने 30 वनडे मैचों में 865 रन बनाए हैं। वहीं टी 20 क्रिकेट में ऋषभ पंत ने 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – W,W,W,W,W,W,W….. काउंटी में जयदेव उनादकट ने मचाया कोहराम, विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए एक ही मैच में चटका डाले 9 विकेट