T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में खेलने के बाद जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेना है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर की अगुवाई में जल्द ही टीम स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.

इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक सवाल जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर सबसे अधिक पूछा जा रहा है वो यहीं है कि इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग का रोल कौन निभाएगा? ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में किस भारतीय खिलाड़ी को विकेटकीपिंग का रोल निभाने का मौका दे सकती है.

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत और संजू सैमसन का चुना जाना है मुश्किल

T20 World Cup 2024

आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने इस सीजन में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अगर आप टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के संभावित बेस्ट प्लेइंग 11 को देखे तो उसमें टीम को लोअर ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने वाले विकेटकीपर का विकल्प चाहिए और ये दोनों ही विकेटकीपर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करना अधिक पसंद करते है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में चुना जाना कठिन ही मालूम पड़ता है.

दिनेश कार्तिक के बजाए जितेश शर्मा को मिल सकता है वर्ल्ड कप में मौका

अगर आपको लगता है कि अगर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए लोअर ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज़ की जरूरत है तो दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी सिलेक्शन कमेटी के सामने एक विकल्प बन सकते है तो इस चीज की होने की उम्मीद कम है क्योंकि सिलेक्शन कमेटी ने साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दिनेश कार्तिक को मौका दिया था लेकिन दिनेश कार्तिक उस मेगा इवेंट में कुछ खास नहीं कर पाए थे. जिसके चलते सिलेक्शन कमेटी बीते कुछ समय से टीम इंडिया के लिए निरंतर रूप से खेलने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) पर ही दांव खेल सकती है.

फ़ॉर्म में नहीं है जितेश शर्मा

T20 World Cup 2024

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के लिए बीते कुछ समय से टी20 फॉर्मेट में खेलने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 के लिए सीजन में बेहद ही साधारण रहा है. जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने इस सीजन में अब तक खेले 6 मुक़ाबलों में 17.67 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 106 रन बनाए है. ऐसे में अगर जितेश शर्मा को अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप जितवाना है तो उन्हें फ़ॉर्म में जल्द से जल्द लौटना होगा.

यह भी पढ़े : ये हैं वो 25 भारतीय खिलाड़ी, जिनसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए खोजे जा रहे 15 बेस्ट प्लेयर्स, यही बनाएंगे टीम इंडिया को चैंपियन