Rishabh Pant scored a century in 32 balls in Syed Mushtaq Trophy.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): इस समय देश में एक तरफ जहां ICC वर्ल्ड कप चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ टी-20 फार्मेट का घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला जा रहा है. भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक रिकॉर्ड बनाया और इसी वजह से उनकी जमकर चर्चा हो रही है. दरअसल, पंत ने टी-20 फार्मेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने केवल 32 गेंदों में ही शतक जड़ दिया है और इसी वजह से उनकी चर्चा हो रही है.

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में जड़ा शतक

Rishabh Pant scored a century in 32 balls in Syed Mushtaq Trophy.

Advertisment
Advertisment

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साल 2018 में एक रिकॉर्ड बनाया था जिसकी चर्चा इस वक्त काफी ज्यादा से हो रही है. दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में ऋषभ पंत ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की टीम के तरफ से खेलते हुए केवल 32 गेंदों में शतक जड़ दिया था. उस दौरान उन्होंने नाबाद 38 गेंदों में 116 रन बनाए थे जिसमें 12 छक्के और 8 चौक शामिल थे. अपनी शानदार 116 रन की पारी से उन्होंने दिल्ली को उस मुकाबले में 10 विकेट से जीत दिला दी थी.

Rishabh Pant scored a century in 32 balls in Syed Mushtaq Trophy.

Rishabh Pant scored a century in 32 balls in Syed Mushtaq Trophy.

क्रिस गेल के नाम है इस फार्मेट में सबसे तेज शतक

साल 2018 में ऋषभ पंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने तूफानी पारी से इतिहास रच दिया था. उस पारी के बाद पंत इस फार्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे. पहला रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम दर्ज है.

Advertisment
Advertisment

गेल ने आईपीएल में 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में 100 रन बनाए थे. ऋषभ पंत के द्वारा साल 2018 में बनाए गए रिकॉर्ड की इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है क्योंकि पंत चोटिल होने के वजह से वर्ल्ड कप के साथ-साथ साल 2023 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को भी मिस कर रहे हैं.

कार एक्सीडेंट में हो गए थे चोटिल

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 के दिसंबर में एक कार एक्सीडेंट के दौरान चोटिल हो गए थे और उस एक्सीडेंट में क्रिकेटर को काफी गंभीर चोटें आई थी जिसके वजह से अब तक वो टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएं हैं. हालांकि, पंत काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और बहुत जल्द टीम इंडिया के लिए फिर से खेलते हुए दिखाई दे सकते है.

यह भी पढ़ें-भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, भारत-न्यूजीलैंड मैच में नहीं खेलेगा कप्तान, टीम ने किया अधिकारिक ऐलान

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki