Rishabh Pant captaincy in Guwahati Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहटी में खेला जायेगा। सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज में 0 -1 से पीछे हैं। अब भारतीय टीम की नज़र गुवाहटी टेस्ट को जीतकर सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करने पर टिकी हैं।
इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल बाहर हो गये हैं और उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) संभालेंगे। पंत के कप्तान बनने के साथ साथ इस खिलाड़ी को टीम की उपकप्तानी की ज़िम्मेदारी दी जाएगी। आइये जानते हैं किस खिलाड़ी को मिलेगी उपकप्तानी ?
कोलकाता टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल चोटिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के कोलकाता मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में चोट लग गई, जिससे उनके गुवाहाटी टेस्ट में उपलब्ध होने पर भी सवाल खड़ा हो गया है। दूसरे दिन सुबह बल्लेबाज़ी करते समय अचानक गर्दन में खिंचाव महसूस होने के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद क्रीज़ पर लौटे गिल ने शुरुआती गेंदों का सामना किया और स्लॉग स्वीप के जरिए चौका जड़ा, लेकिन उसी शॉट के तुरंत बाद वे असहज दिखने लगे। फिज़ियो की जांच के दौरान गिल अपनी गर्दन के पीछे हाथ रखे हुए दर्द में दिखाई दिए और वे सिर सामान्य रूप से घुमा नहीं पा रहे थे। एहतियातन उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया । अब चोट के चलते गिल गुवाहटी टेस्ट से बाहर होंगे।
गुवाहाटी टेस्ट में कप्तानी करेंगे Rishabh Pant
शुभमन गिल की चोट के कारण अब यह स्पष्ट हो गया है कि गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) करेंगे। कोलकाता टेस्ट में गर्दन की चोट के बाद गिल अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं, और इसी वजह से पंत को टीम की कमान सौंपी गई है।
लंबे समय तक चोट से दूर रहने के बाद हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत के लिए यह एक बड़ा अवसर है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट में चोटिल होने के बाद वे महीनों तक मैदान से बाहर थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।
गिल की गैरमौजूदगी से टीम की बल्लेबाज़ी और नेतृत्व दोनों पर असर पड़ सकता है, लेकिन पंत की आक्रामक कप्तानी शैली और तेज़ सोच टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट में नया संतुलन और दिशा दे सकती है।
जडेजा बन सकते हैं टीम इंडिया के उपकप्तान
यदि शुभमन गिल चोट की वजह से पूरे मैच से बाहर रहते हैं और नेतृत्व की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मिलती है, तो उपकप्तान के रूप में रवींद्र जडेजा को चुने जाने की पूरी संभावना है। लंबे समय से जडेजा भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में रहे हैं और लगातार अपने प्रदर्शन से टीम का भरोसा मजबूत करते आए हैं।
जडेजा गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और शानदार फील्डिंग तीनों में प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं, जो उन्हें नेतृत्व समूह का स्वाभाविक सदस्य बनाती है। अनुभव के लिहाज़ से भी वे टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं। ऐसे में पंत (Rishabh Pant) के साथ मिलकर रणनीति बनाने और अहम फैसलों में जडेजा की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है।
ये भी पढ़े : बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सिक्स पैक वाले 4 खिलाड़ी शामिल