Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से भारतीय दल से बाहर चल रहे हैं और इनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को कई बार मुश्किलों से सामना करना पड़ा है। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में मैनेजमेंट ने कई विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौके दिए हैं लेकिन इनमें से कोई भी उन मानकों के करीब नहीं पहुँच पाया जो ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज स्थापित किए हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने पदार्पण से ही टीम इंडिया का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके थे और इन्होंने क्रिकेट के हर एक प्रारूप में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आखिरी बार दिसंबर 2022 में टीम इंडिया में शामिल किए गए थे और अब करीब एक साल के बाद एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में इनकी वापसी होने की संभावना जताई जा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, करीब 1 साल बाहर होने के बाद ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और कीपिंग में वही धार दिखाई देती है या फिर उनको कुछ सुधार करने की जरूरत है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी कर सकते हैं ऋषभ पंत

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपरों में से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जल्द ही मैदान मे वापसी करने वाले हैं और ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि, ऋषभ पंत 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी 20 सीरीज से टीम इंडिया मे वापसी कर सकते हैं।

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टी 20 सीरीज के लिए मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों का चुनाव करेगी और उसके अंदर भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

तेजी के साथ रिकवर कर रहे हैं ऋषभ पंत

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2022 के आखिरी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे और इसी वजह से वो लंबे समय अंतराल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शुरुआती उपचार के बाद ऋषभ पंत को नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में विशेषज्ञों की देख रेख में रखा गया था और एनसीए में ऋषभ पंत तेजी के साथ रिकवर हो रहे हैं।

बीसीसीआई समय समय पर ऋषभ पंत की सेहट से जुड़ी हुई अपडेट को साझा करती रहती रहती है और उस रिपोर्ट को देखने के बाद सभी भारतीय समर्थकों को यही लगता है कि, वो जल्द ही मैदान में वापसी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित! CSK और मुंबई इंडियंस के 5-5 खिलाड़ियों को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...