क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी तूफानी पारियों से क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। इन खिलाड़ियों ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं। जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) भी ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी धमाकेदार पारी से सभी को चौंका दिया था। आज बात उनकी उस धमाकेदार पारी की करेंगे जब उन्होंने महज 38 गेंदो पर शतकीय पारी खेली थी।
Jake Fraser-McGurk की तूफानी पारी

बात साल 2023 की है जब तस्मानिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच The Marsh Cup टूर्नामेंट खेल जा रहा था। जिसमें साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 436 रन बनाए थे। इस मैच में जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने (Jake Fraser-McGurk) महज 38 गेंदों पर 125 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने (Jake Fraser-McGurk) 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे। जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) का स्ट्राइक रेट 328 रहा था। हालांकि जेक फ्रेजर मैकगर्क की तूफानी पारी के बावजूद साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम हार गई थी। तस्मानिया ने 37 रनों से मुकाबला जीत लिया था।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क का क्रिकेट करियर
जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में कई मैचों में तेज अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने (Jake Fraser-McGurk) 17 चौके और छक्के लगाए। जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने आईपीएल 2024 में पावरप्ले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। वह गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रिकॉर्ड
जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम प्रोफेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में सिर्फ 29 गेंदों में शतक बनाया था। उन्होंने (Jake Fraser-McGurk) आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 16 मैच खेलते हुए 550 रन बनाए हैं। लिस्ट-ए करियर में उनके नाम 21 मैचों में 525 रन हैं। उन्होंने 41 टी20 मैच खेलकर 808 रन भी बनाए हैं।