Rihshabh Pant

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां टीम इंडिया (Team India) को तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग डेढ़ साल बाद टीम में वापसी की है। इससे पहले पंत एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कड़ी मेहनत करते हुए टीम इंडिया में वापसी की।

Rishabh Pant के दोस्त Prithvi Shaw की Sachin-Sehwag से होती थी तुलना

Rishabh Pant
Rishabh Pant

इंडियन प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं और पृथ्वी शॉ भी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं। ऐसे में ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ में दोस्ती है और एक-दूसरे को दोस्त मानते हैं। पृथ्वी शॉ की तुलना एक समय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ को सचिन-सहवाग और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा तीनों खिलाड़ियों की प्रतिभा का धनी बताया जाता था।

Advertisment
Advertisment

अब नेपाल जैसी टीम से खेलने लायक नहीं रहे Prithvi Shaw

घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले पृथ्वी शॉ इस समय नेपाल की क्रिकेट टीम से भी खेलने लायक नहीं रह गए हैं। पिछले कुछ सालों में पृथ्वी शॉ ने अपने फिटनेस, फॉर्म, खेल सबकुछ खराब कर लिया है। अब ना तो उनसे ढंग से रन बनते हैं, ना ही उनकी फिटनेस अच्छी है और ना ही फॉर्म पहले जैसी रही है, जब वें मनचाहे शॉट लगाते थे। शॉ पिछले लंबे समय से टीम में वापसी कर रहे हैं। उनके फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही वें वापसी कर लेंगे।

Prithvi Shaw का अंतरराष्ट्रीय करियर

पृथ्वी शॉ का नाम तब चर्चा में आया था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं शानदार शतक जड़ा था। शॉ ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैचों में 42 से अधिक की बल्लेबाजी औसत और 86.04 की स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं और इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 वनडे मैचों में 31 से अधिक की औसत से 139 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113 का रहा है।

यह भी पढ़ें: पुजारा-रहाणे की वापसी, तो 4 युवाओं का डेब्यू, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे ये 16 भारतीय खिलाड़ी