Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘ये आखिरी गेम…’, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया, धोनी ने अपना आखिरी मैच चेपॉक में खेला या नहीं

Rituraj Gaikwad

Rituraj Gaikwad : आज (12 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK VS RR) के बीच में सीजन का 61वां मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने अपनी कप्तानी पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के सामने 5 विकेट से जीत दिलाकर प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब पंहुचा दिया है.

मुक़ाबले के बाद जब ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) मैदान पर आए तो उन्होंने टीम के प्रदर्शन के साथ-साथ एक ऐसा बयान दिया. जिसको सुनने के बाद यह तय हो गया है कि आज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेपौक के स्टेडियम में अपना आखिरी मुक़ाबला खेल लिया है.

RR के खिलाफ जीत दर्ज़ करने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने दिया यह बयान

Rituraj Gaikwad

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बयान दिया कि

“अद्भुत अहसास, खासकर लीग चरण का अंतिम गेम जीतना, पावरप्ले के बाद हम दौड़ रहे थे लेकिन हमने विकेट देकर विपक्षी टीम को मौका दे दिया। लेकिन हमारे पास काम पूरा करने के लिए ऐसे बल्लेबाज थे और हमने दबाव नहीं लिया। हम ऐसी पिचों पर खेलना चाहेंगे जहां हमारे गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर भी खेल में बने रहेंगे”

धोनी ने आज चेपॉक में खेला अपना अंतिम मुक़ाबला

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने सीजन में अब तक 7 मुक़ाबले जीते और टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है लेकिन टीम ने अब तक प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं किया है.

ऐसे तो आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के प्लेऑफ के अंतिम के 2 मुक़ाबले चेन्नई में ही होने है लेकिन अगर चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में ही नहीं पहुंची गया पहुंचने के बाद पहले ही एलिमिनेटर मुक़ाबले में हार गई तो यह धोनी (MS Dhoni) के लिए चेन्नई के चेपॉक के मैदान पर आखिरी मुक़ाबला साबित होगा.

18 मई को RCB के खिलाफ होगा CSK का अंतिम मुक़ाबला

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को आईपीएल 2024 के सीजन में अपना आखिरी लीग स्टेज का मुक़ाबला 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुक़ाबला जीतने में सफल रहती है तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस सीजन भी प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई करते हुए नज़र आ सकती है.

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप ऐलान के बाद यशस्वी जायसवाल के लिए बुरी खबर, अचानक धोनी के चेले ने किया रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!