Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफ्रीका दौरे से पहले विजय हज़ारे में दिखा ऋतुराज का जलवा, 122 की स्ट्राइक रेट से कूटे इतने रन

Rituraj's magic was seen in Vijay Hazare before the Africa tour, he scored so many runs at a strike rate of 122.

Vijay Hazare : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 5 मुक़ाबलों की टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज़ करने के बाद टीम इंडिया 10 दिसंबर से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई है लेकिन पांचवे टी20 मुक़ाबले और अफ्रीका के लिए रवाना होने के बीच में भारतीय बल्लेबाज़ ऋतुराज ने घरेलु टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी में अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए अपनी टीम के लिए एक मुक़ाबले में 122 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को एक तरफ़ा जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई है.

उत्तर प्रदेश के ऋतुराज ने दिखाया अपने बल्ले का कमाल

कल (05 दिसंबर) को विजय हज़ारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के बीच में चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के मैदान में मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 39.1 ओवर की बल्लेबाज़ी करते हुए 102 रन बनाए है. 103 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से नंबर 4 पर खेलते हुए ऋतुराज शर्मा ने 22 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। इस पारी में ऋतुराज ने 122 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. ऋतुराज शर्मा की इस नाबाद 27 रनों की पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया था. उनके इसी विस्फोटक पारी के चलते उत्तरप्रदेश ने मात्र 13.3 ओवर की बल्लेबाज़ी करके अरुणाचल प्रदेश द्वारा सेट किए गए टारगेट को चेस कर मुक़ाबले में जीत दर्ज़ की.

vijay hazare

तीनों की फॉर्मेट के लिए हुआ है ऋतुराज का सिलेक्शन

Ruturaj Gaikwad

टीम इंडिया के लिए हाल ही में अपना इंटरनेशनल शतक लगाने वाले भारतीय युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को 10 दिसंबर से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे क्ले लिए तीनों ही फॉर्मेट के लिए चुने गए स्क्वाड में शामिल किया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा श्रेयस अय्यर और मुकेश कुमार ही अन्य भारतीय खिलाड़ी है जिन्हे साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले सभी फॉर्मेट के लिए टीम स्क्वाड में मौका मिला है.

ऋतुराज गायकवाड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक टीम इंडिया के लिए 4 वनडे और 19 टी20 मुक़ाबले खेले है. इस दौरान ऋतुराज ने वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए एक अर्धशतकीय पारी खेली है. वहीं टी20 क्रिकेट में ऋतुराज ने अब तक टीम इंडिया के लिए 3 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़ें-4 जून से शुरू हो रहे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया घोषित! 3 युवा खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री, तो रिजर्व में 4 बुड्ढे खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!