टीम इंडिया (Team India) इस समय T20 World Cup में भाग ले रही है इस T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और जल्द ही सुपरहिट के मैच भी खेले जाएंगे। लेकिन सुपर-8 के पहले ही भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि BCCI की मैनेजमेंट उभरते हुए युवा ऑलराउंडर रियान पराग और बाएं हाथ के बेहतरीन शीर्ष क्रम ऑलराउंडर में से एक वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया (Team India) में शामिल कर सकती है इस खबर को सुनने के बाद सभी भारतीय समर्थक बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
जिंबाब्वे के खिलाफ Team India में मिल सकती है जगह
दरअसल बात यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई महीने के पहले सप्ताह में जिंबॉब्वे के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। जैसे कि आपको पता है कि जिंबॉब्वे क्रिकेट बोर्ड आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और इसी वजह से बीसीसीआई समय-समय पर इस बोर्ड की आर्थिक मदद करता रहता है।
जिंबॉब्वे के खिलाफ इस सीरीज में रियान पराग और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था और तभी से भारतीय टीम में इनके चयन की मांग की जा रही थी।
View this post on Instagram
ऋषभ पंत हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट जिंबॉब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए जी 15 सदस्य टीम का ऐलान करेगी उसे टीम की कप्तानी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंप सकती है। ऋषभ पंत ने बतौर कप्तान आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से इन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। दावा यह किया जा रहा है कि जब रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद T20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान करेंगे तब आगामी T20 टूर्नामेंट के लिए ऋषभ पंत को ही कप्तान बनते हुए देखा जा सकता है।
जिम्बॉब्वे के खिलाफ 15 सदस्यीय Team India
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, वेंकटेश अय्यर, रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, यश ठाकुर, मोहसिन खान और दीपक चाहर।
इसे भी पढ़ें – इस दिन भारतीय टीम के हेड कोच बनेंगे गौतम गंभीर, इन 3 दिग्गजों को बना रहे बल्लेबाजी-गेंदबाजी और फील्डिंग कोच