रियान पराग (Riyan Parag): भारत में क्रिकेट काफी ज्यादा पंसद किया जाता है और इसी वजह से अक्सर यहां कोई ना कोई टूर्नामेंट चलता रहता है. इस समय देश में एक तरफ क्रिकेट के दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी ICC वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट का पॉपुलर टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 खेला जा रहा है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. रियान पराग ने भी सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अपने बल्लेबाजी का दमखम दिखाया है और शानदार प्रदर्शन के दम पर इतिहास रच दिया है और इसी वजह से इस खिलाड़ी की इस वक्त जमकर चर्चा हो रही है.
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के डॉन ब्रेडमैन बने रियान पराग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से बल्लेबाजी करने का इतिहास रचा है तो वहीं अब रियान पराग की तुलना डॉन ब्रेडमैन से की जा रही है. रियान पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में 122 की औसत से बल्लेबाजी किया है और इसी वजह से उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी डॉन ब्रेडमैन कहा जा रहा है.
रियान पराग ने 122 की औसत से बनाए 490 रन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में रियान पराग (Riyan Parag) को एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में इस साल 8 मैचों में 122 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 490 रन बनाए हैं. 8 मैंचों की 7 पारियों में रियान पराग ने अर्धशतक लगाया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में रियान पराग ने कुल 39 छक्के और 30 चौके भी जड़े हैं. रियान पराग के इस शानदार पारी के बाद से उनकी जमकर चर्चा की जा रही है.
आईपीएल 2023 में फ्लॉप रहे थे रियान पराग
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में रियान पराग (Riyan Parag) के शानदार पारी को देखने के बाद से उनकी तारीफ की जा रही है लेकिन कुछ समय पहले रियान पराग को फैंस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे थे. दरअसल, आईपीएल 2023 में रियान पराग पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे और इसी वजह से वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल हुए थे. बता दें कि आईपीएल 2023 में रियान ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कुल 7 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने मात्र 13 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए केवल 78 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें-‘हमारा बाबर, सचिन जितना महान…’ पाकिस्तान के फिर बिगड़े बोल, बाबर आजम को बताया क्रिकेट का नया भगवान