Riyan Parag : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हुए रियान पराग का प्रदर्शन शानदार रहा था. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई महीने में होने वाले ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर रियान पराग को टीम इंडिया (Team India) के स्काउड में मौका दिया जा सकता है.
हाल ही में रियान पराग (Riyan Parag) ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बयान दे दिया कि मैं टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के मुक़ाबले ही नहीं देखूंगा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट समर्थक रियान पराग को खूब ट्रोल करते हुए नज़र आ रहे है और उनके खिलाफ जहर उगलते हुए नज़र आ रहे है.
रियान पराग ने टी20 वर्ल्ड कप न देखने को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय स्टार बल्लेबाज़ रियान पराग (Riyan Parag) ने हाल ही में भारत आर्मी से बात करते हुए कहा कि
” टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों की बात करना पक्षपातपूर्ण होगा, लेकिन सच कहूं तो मैं वर्ल्ड कप देखना भी नहीं चाहता, मैं बस अंत में देखूंगा कि कौन जीता और खुश रहूंगा। जब मैं विश्व कप खेलूंगा उस वक्त में टॉप चार टीमों के बारे में विचार करूंगा”
आईपीएल 2024 में शानदार है रियान पराग के आंकड़े
आईपीएल 2024 के सीजन में 22 वर्षीय स्टार बल्लेबाज़ ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए नंबर 4 पर 148 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 573 रन बना दिए है.
रियान पराग (Riyan Parag) ने इस दौरान आईपीएल 2024 के सीजन में एक बल्लेबाज़ के तौर पर तीसरा सबसे अधिक रन बनाए है. रियान पराग से अधिक रन विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने ही बनाए थे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) दोनों अपनी- अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बतौर ओपनर खेल रहे थे.
टीम इंडिया के लिए जल्द मिल सकता है डेब्यू करने का मौका
भारतीय स्टार बल्लेबाज़ रियान पराग (Riyan Parag) ने बीते कुछ समय से घरेलू क्रिकेट के साथ- साथ आईपीएल (IPL) क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. रियान पराग ने आईपीएल 2024 शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया है. जिस वजह से माना जा रहा है कि जुलाई महीने में होने वाले ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर रियान पराग को खेलने का मौका मिल सकता है.