Riyan Parag: रियान पराग ने आईपीएल 2024 के दौरान अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया। इस खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस शानदार प्रदर्शन को देखकर भारतीय चयनकर्ताओं ने पराग (Riyan Parag) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा। वहीं अब ये 22 वर्षीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। दरअसल रियान पराग का डेब्यू होने वाला है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।
Riyan Parag टीम इंडिया में करने जा रहे हैं डेब्यू

रियान पराग (Riyan Parag) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण काफी कमाल का गुजरा। उन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुल 15 मुकाबले खेले। इसमें उन्होंने 52.09 की औसत से 573 रन ठोके। इस दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 149.22 का रहा। आईपीएल 2024 में रियान के बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां निकली।
अब उन्हें उनके इस प्रदर्शन का इनाम मिलने वाला है। दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार अगले महीने जिम्बाब्वे में होने वाली टी20 सीरीज के लिए रियान पराग (Riyan Parag) को मौका मिलने वाला है।
उनके अलावा केकेआर के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा होंगे। अय्यर ने आईपीएल 17 के दौरान 14 मैचों में 158.80 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए।
पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा भारत
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद भारतीय टीम अगले महीने जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत-जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) श्रंखला की शुरुआत 6 जुलाई को होगी।
सीरीज का दूसरा मैच 7 जुलाई, तीसरा मैच 10 जुलाई, चौथा मैच 13 जुलाई और पांचवा मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। यही वो सीरीज होगी, जिसमें भारतीय टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका देगी।
इस खिलाड़ी के हाथों में होगी टीम की कमान
टीम इंडिया (Team India) जुलाई में जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जाएगी। टीम की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में हो सकती है। दरअसल टीम के सीनियर खिलाड़ी इस समय अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा हैं। ऋतुराज के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। उन्होंने पिछले साल चीन में हुए एशियन गेम्स के दौरान भारतीय टीम की अगुवाई की थी। साथ ही आईपीएल 2024 में वह सीएसके के कप्तान थे।