Riyan Parag
Riyan Parag

उभरते हुए युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है। रियान पराग ने पिछले कुछ समय से डोसमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया गया है।

रियान पराग (Riyan Parag) के बारे में यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इन्हें सीरीज के पहले मुकाबले में पदार्पण करने का मौका दे सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही दो बड़े खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

Riyan Parag को मिल सकता है डेब्यू को मौका

Riyan Parag

युवा भारतीय बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) के बारे में यह खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। अगर रियान पराग इस मैच की प्लेइंग 11 में अपनी जगह बना पाने में सफल होते हैं तो यह इनके लिए डेब्यू मैच साबित होने वाला है। रियान पराग (Riyan Parag) पिछले कुछ सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं और इसके साथ ही ये गेंदबाजी के दौरान छठे गेंदबाज का भी विकल्प मैनेजमेंट को देते हैं।

रियान पराग (Riyan Parag) के बारे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय है कि, अगर मैनेजमेंट ने इन्हें सही से गाइड किया तो फिर ये आगामी समय में बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर उभर सकते हैं।

अभिषेक-तुषार को मौका मिल पाना मुश्किल

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया 6 जुलाई के दिन हरारे के मैदान में खेलेगी। इस मैच के बारे में कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे को मौका नहीं दिया जाएगा। अभिषेक शर्मा की जगह पर टीम इंडिया की मैनेजमेंट बतौर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ जाना पसंद करेगी। तो वहीं तुषार देशपांडे के बारे मे यह कहा जा रहा है कि, इनके स्थान पर मैनेजमेंट मुकेश कुमार को मौका देने के बारे में विचार करती हुई दिखाई दे सकती है।

पहले टी20 मैच के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश, खलील अहमद और मुकेश कुमार।

इसे भी पढ़ें –पाकिस्तान के 2024-25 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 5 खतरनाक टीमों के अलावा टीम इंडिया से भी खेलेगी मैच 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...