Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

YOUTUBE कांड पर पहली बार बोले रियान पराग, कहा, ‘मैं टीम में डेब्यू करने वाला हूँ इसलिए किसी की औकात…’

Riyan Parag

Riyan Parag : भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज़ रियान पराग (Riyan Parag) का हाल ही में एक यूट्यूब लाइव में अश्लील सर्च करते हुए क्लिप वायरल हुई थी. जिसके बाद कुछ दिनों तक रियान पराग को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था लेकिन इसी बीच रियान पराग (Riyan Parag) ने यूट्यूब कांड के बीच में बयान देते हुए कहा कि वो टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने वाले है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर रियान पराग को ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है.

टीम इंडिया में डेब्यू करने पर बोले रियान पराग

Riyan Parag

भारतीय स्टार बल्लेबाज़ रियान पराग (Riyan Parag) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पीटीआई (PTI) को दिए इंटरव्यू में कहा कि

“चाहे कुछ भी हो जाए, वे भारत के लिए खेलेंगे, पराग ने कहा कि कभी न कभी आपको मुझे चुनना ही होगा। यह मेरा विश्वास है, मैं भारत के लिए खेलूंगा। पर ये पता नहीं कि कब खेलूंगा? “

रियान पराग (Riyan Parag) के बयान के बाद सोशल मीडिया पर रियान के अति- आत्म विश्वास को लेकर तरह- तरह की बातें कही जा रही है.

रियान पराग ने आईपीएल 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में रियान पराग (Riyan Parag) ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. सीजन में खेले 16 मुक़ाबलों में पराग ने 573 रन बनाए है. रियान पराग ने इस सीजन में अब तक खेले 16 मुक़ाबलों में 52.09 की औसत और 149.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करी थी. जिसके बाद रियान पराग के टीम इंडिया (Team India) में आने की संभावना काफी अधिक हो गई है.

ज़िम्बाब्वे दौरे पर मिल सकता है खेलने का मौका

भारतीय स्टार बल्लेबाज़ रियान पराग (Riyan Parag) जिन्होंने आईपीएल 2024 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें सिलेक्शन कमेटी ज़िम्बाब्वे दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका दे सकती है. रियान पराग को अगर टीम इंडिया (Team India) के लिए ज़िम्बाब्वे दौरे पर मौका मिलता है तो यह पहला मौका होगा जब रियान को नेशन टीम से कॉल-अप आएगा.

यह भी पढ़े : ‘बिलकुल मत बनना…’ सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर को टीम का इंडिया का हेड कोच बनने से किया मना, X पर पोस्ट कर बताया कारण

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!