Robin Uthappa: 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का अंतरराष्ट्रीय करियर अधिक लंबा नहीं रहा। महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक के रहते बतौर विकेटकीपर बैटर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले। वहीं उथप्पा (Robin Uthappa) बल्लेबाज की हैसियत से भी कम ही खेल पाए।
महज 46 वनडे और 13 टी20 खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 सितंबर, 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट व आईपीएल को अलविदा कह दिया। हालांकि उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट समेत कई विदेशी टी20 लीग में खेलना जारी रखा। फिलहाल ये खिलाड़ी अमेरिका की एक क्रिकेट टीम की अगुवाई कर रहे हैं। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में आगे जान लेते हैं।
अमेरिकी टीम की कप्तानी कर रहे हैं Robin Uthappa
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रॉबिन उथप्पा इन दिनों अमेरिका में क्रिकेट खेल रहे हैं। दरअसल इस समय नेशनल क्रिकेट लीग खेला जा रहा है। यह 10 ओवर का टूर्नामेंट होता है जो हर साल खेला जाता है। बता दें कि कुल 6 टीमें इसमें शिरकत कर रही हैं। 5 अक्टूबर को इस लीग की शुरुआत हुई थी।
15 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें कई सारे भारतीय क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। उथप्पा की अगर बात करें तो उनके हाथों में अमेरिकी टीम शिकागो सीसी की कमान है। बीते 5 अक्टूबर को यह टीम अपना पहला मैच खेलने उतरी थी। हालांकि टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
पहले मुकाबले में मिली करारी शिकस्त
नेशनल क्रिकेट लीग का बीते 5 अक्टूबर को आगाज हुआ। इस दिन रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की टीम शिकागो सीसी का सामना अटलांटा किंग्स सीसी के साथ हुआ था। इस मैच की अगर बात करें तो अटलांटा किंग्स के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए इस टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 88 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनकी ओर से टॉम मूर्स ने 20 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में शिकागो सीसी 10 ओवर में महज 65 रन ही बना सकी। उन्हें 23 रनों से यह मैच गंवाना पड़ा।