इन दिनों कैरिबियाई सरजमीं पर T20 World Cup खेला जा रहा है और इस T20 World Cup का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। T20 World Cup में जल्द ही अब सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे और लगभग हर एक ग्रुप से T20 World Cup सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई होने वाली टीमों के बारे में अंदाजा भी लगाया जा रहा है। लेकिन T20 World Cup से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ गई है और इस खबर के अनुसार, एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बेटे की एंट्री टीम में करा दी है।
T20 World Cup के बीच इस स्टार किड की हुई टीम में एंट्री

T20 World Cup अपने पड़ाव के बीच में है और इसी बीच बड़ी खबर यह सुनने को मिल रही है कि, टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान ने अपने बेटे को देश की टीम में शामिल करा दिया है। इस खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लगातार अब बाप-बेटे की जोड़ी को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल बात यह है कि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉप (Andrew Flintop) के बेटे ने अंडर 19 की टीम में अपनी जगह बनाई है और अब वो श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे।
16-year-old Rocky Flintoff, son of Andrew, has been called up by England Under-19s to face Sri Lanka this summer 🏴
👉 https://t.co/cQg7pZN4AO pic.twitter.com/G6XzCARqM1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 11, 2024
पिता की तरह ही ऑलराउंडर हैं Rocky Flintoff
पूर्व इंग्लिश कप्तान एंड्रू फ्लिंटॉप (Andrew Flintop) के बेटे रॉकी फ्लिंटॉप (Rocky Flintoff) भी अपने पिता की तरह ही एक ऑलराउंडर हैं और ये दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ दाएं हाथ से ही आक्रमक तेज गेंदबाजी भी करते हैं। रॉकी फ्लिंटॉप लंकाशायर की एज ग्रुप टीम का भी हिस्सा हैं और इस समय इनकी उम्र महज 16 साल है। लेकिन इनकी बेहतरीन प्रदर्शन से इनके एज गैप को आसानी से कवर कर लिया है। रॉकी फ्लिंटॉप (Rocky Flintoff) अब श्रीलंका के खिलाफ एक सीरीज में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Andrew Flintop दे रहे हैं टीम को कोचिंग
पूर्व इंग्लिश कप्तान एंड्रू फ्लिंटॉप (Andrew Flintop) इस समय इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और क्रिकेट बोर्ड ने इन्हें बहुत ही उम्मीदों के साथ जोड़ने का फैसला किया था। जब इनकी नियुक्ति की गई थी उस वक्त कहा जा रहा था कि, इनकी कोचिंग में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का विकास अच्छे से होगा और टीम हर एक टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाएगी।
इसे भी पढ़ें – ‘उससे बड़ा नालायक कोई…’ कामरान अकमल के खिलाफ हरभजन ने फिर खोला मोर्चा, VIDEO जारी कर पाकिस्तानी को किया बेइज्ज़त