टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ( Ajit Agarkar)की अगुवाई में वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023)के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया। वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने 3 ऐसे तेज गेंदबाजों को नजरंदाज कर दिया है जो हर गेंद 160 kmph की रफ्तार से फेंक सकते है।
इन 3 गेंदबाजों को किया वर्ल्ड कप की टीम से नजरंदाज
उमरान मलिक
उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मुकाबला साल 2022 में आयरलैंड दौरे पर खेला था। उमरान ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम के लिए 10 वनडे मुकाबले और 8 टी20 मैच खेले है। दोनो ही फॉर्मेट में खेलते हुए उमरान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने उमरान मलिक को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल करना सही नहीं समझा।
शिवम मावी
शिवम मावी ने अब तक टीम इंडिया के लिए केवल टी20 फॉर्मेट ही खेला है। शिवम ने टीम इंडिया के अब तक 6 टी20 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए है लेकिन इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट काफी अधिक थी जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2023 के बाद से टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में भी खेलने का मौका नही मिला है।
कमलेश नगरकोटी
कमलेश नगरकोटी ने अब तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर नहीं खेला है। नगरकोटी ने इंडिया के साल 2018 का अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था जिसमें उन्होंने अपनी गेंदों की रफ्तार से सभी क्रिकेट एक्सपर्ट को इंप्रेस कर दिया था। लेकिन साल 2019 में उन्हे कमर से जुड़ी इंजरी हो गई जिसके चलते वो अगले 2 साल क्रिकेट के मैदान से दूर रहें।
अभी हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापिस से खेलना शुरू किया है। कमलेश नगरकोटी घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की तरफ से खेलते है। कमलेश ने अब तक खेले 3 फर्स्ट क्लास मैच में 7 विकेट हासिल किए है वही 22 लिस्ट ए मुकाबलों में उन्होंने 27 विकेट हासिल किए है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद नज़म सेठी के बिगड़े बोल, BCCI पर हमला करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान से डरता है भारत’