T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई ने बीते महीने 30 तारीख को ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। उस टीम में बोर्ड ने कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन उस टीम में दो ऐसे स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, जो अकेले दम पर भारत को जीता सकते थे।
आज के अपने आर्टिकल के जरिए हम उन्हीं दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अकेले दम पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत को जीत दिला सकते थे। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है।
ये दो खिलाड़ी जीता सकते थे भारत को अकेले दम पर मैच
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे अभिषेक शर्मा ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है अगर वह टीम इंडिया का हिस्सा होते तो यह भारत के लिए काफी अच्छा होता। क्योंकि इस समय वह जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में काफी फायदेमंद हो सकता था। हालांकि उन्हें चुना ही नहीं गया है तो क्या ही कहा जा सकता है।
इस सीजन उनके बल्ले से अब तक 15 मैचों में 207 की स्ट्राइक रेट से 482 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़ा है। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह 9वें स्थान पर हैं। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट अन्य सभी भारतीय बल्लेबाजों से बेहतर है।
टी नटराजन (T Natarajan)
सनराइजर्स हैदराबाद की ही ओर से खेल रहे दूसरे स्टार खिलाड़ी टी नटराजन हैं, जिन्हें बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड में जरूर से जरूर शामिल करना चाहिए था, क्योंकि इस समय उनका फॉर्म बेहद ही शानदार है और वह अन्य सभी भारतीय तेज गेंदबाजों की तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन अब तक उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 9 से भी कम की रही है, जोकि काबिले तारीफ है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
रिजर्व – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।