इस भारतीय क्रिकेटर को डराकर रखते हैं रोहित-कोहली, सिर्फ एक गलती में दोनों स्टार बकते गाली 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेला गया। इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा वाकया देखने को मिला जिसे फैंस के साथ साथ कई क्रिकेटर्स को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। इस वाकया से ये साोफ हो गया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इस भारतीय खिलाड़ी को डराकर रखते हैं।

सोशल मीडिया पर रोहित-विराट का वीडियो वायरल

इस भारतीय क्रिकेटर को डराकर रखते हैं रोहित-कोहली, सिर्फ एक गलती में दोनों स्टार बकते गाली 2

दरअसल सोशल मीडिया पर सेमीफाइन मुकाबले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराह कोहली (Virat Kohli) गाली दे रहे हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि किस खिलाड़ी को गाली दे रहे हैं। विराट कोली जिस खिलाड़ी को गाली दे रहे हैं उसका नाम कुलदी यादव है।

क्यों कुलदीप पर नाराज हुए रोहित-विराट

दरअसल कुलदीप यादव 32वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट (Virat Kohli) ने बाउंड्री से तेज थ्रो किया, लेकिन कुलदीप उसे ठीक से पकड़ने में नाकाम रहे। जिस वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा उनपर भड़क गए। गुस्से में दोनों गाली दे रहे थे, जिसे कैमरे ने कैद कर लिया।

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कुलदीप ने सेमीफाइनल मुकाबले में 8 ओवर फेंके। हालांकि वो कोई भी विकेट लेने में नाकाम रहे।

कुलदीप यादव का क्रिकेट करियर

कुलदीप यादव ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने टेस्ट, एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) और ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनके पास एकदिवसीय मैचों में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है।

उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 56, वनडे में 172 तो टी20 में 69 विकेट लिए हैं। कुलदीप यादव ने 2016 में आईपीएल में पदार्पण किया। वह पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे और अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं।

यह भी पढ़ें: पंत-रोहित ओपनर, नंबर-3-4-5 पर कोहली-अय्यर-केएल, फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल