Rohit-Dravid who understood the goods of first copy, Deepak Hooda gave a befitting reply by scoring a century in the semi-final of Vijay Hazare.

रोहित-द्रविड़ (Rohit-Dravid): विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला राजस्थान और कर्नाटक के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जिस खिलाड़ी को बेकार समझ के टीम इंडिया से निकाला था।

अब उस खिलाड़ी ने तूफानी शतक जड़कर कोच और कप्तान को करारा जवाब दिया है। बता दें कि, राजस्थान और कर्नाटक के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने 6 विकेट से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है और अब फाइनल में हरियाणा और राजस्थान का मुकाबला खेला जाएगा।

इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी

जिसे रोहित-द्रविड़ ने समझा फर्स्ट कॉपी का माल, उसी ने विजय हज़ारे के सेमीफाइनल में शतक जड़ दिया करारा जवाब 1

टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक के खिलाफ बेहद ही तूफानी पारी खेली। बता दें कि, दीपक हुड्डा ने सेमीफाइनल मुकाबले में मात्र 128 गेंदों में 180 रनों की तूफानी पारी खेली।

दीपका हुड्डा ने अपनी पारी में कुल 19 चौके और 5 चौके लगाए। हुड्डा ने 140.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। जिसके चलते राजस्थान टीम को सेमीफाइनल में आसान जीत मिली है। बता दें कि, टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा ने फरवरी 2023 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेला था।

रोहित और द्रविड़ ने किया टीम से बाहर

बता दें कि, दीपक हुड्डा का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए शानदार रहा था। लेकिन इसके बाद भी इस खिलाड़ी को हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया से बाहर कर दिया। दीपक हुड्डा ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2022 में खेला था। जबकि आखिरी टी20 मैच भी हुड्डा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही साल 2023 में खेला था।

दीपक हुड्डा का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 153 रन बनाए हैं और साथ ही 3 विकेट झटके हैं। जबकि हुड्डा ने अबतक टीम इंडिया के लिए 21 टी20 मुकाबले में 147.2 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं। दीपक हुड्डा ने टी20 में 6 विकेट भी झटके हैं। वहीं, हुड्डा ने टी20I में एक शतक भी लगा चुके हैं।

Also Read: 4 जून से शुरू हो रहे सरप्राइज टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया घोषित! जडेजा कप्तान, तो रिंकू-गायकवाड़ समेत 5 खिलाड़ी हुए बाहर