Duleep Trophy

Duleep Trophy: भारत के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक दलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन इंडिया सी और इंडिया डी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इंडिया सी की कमान ऋतुराज गायकवाड़ तो वहीं इंडिया डी की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है। पहले दिन इंडिया डी ने विपक्षी टीम के ऊपर अपनी पकड़ बना ली।

वहीं इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) के पहले मैच की पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए। वहीं इसी के साथ भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी के दरवाजे फिर बंद नजर आने लगे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर अब शायद ही इस खिलाड़ी को मौका दें। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Duleep Trophy में ऋतुराज गायकवाड़ का फ्लॉप शो

Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को श्रीलंका के खिलाफ टी20 व वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था। हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहा था। इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 27 वर्षीय बल्लेबाज को टीम से बाहर निकाल दिया।

ऐसे में ऋतुराज के पास दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) के जरिए वापसी करने का सुनहरा मौका था। हालांकि इंडिया डी के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में वह कुछ खास नहीं कर सके। दाएं हाथ का यह बैटर 19 गेंदों पर केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। देखना है दूसरी पारी में वह क्या कमाल दिखा पाते हैं।

कुछ ऐसा रहा है इस मुकाबले का लेखा-जोखा

इंडिया सी और इंडिया डी के बीच चल रहे मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग चुनी थी। पहले बैटिंग करने आई इंडिया डी की टीम पहली पारी में 164 रन बनाकर सिमट गई। अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 86 रन ठोके।

Advertisment
Advertisment

इसके जवाब में इंडिया सी की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इस टीम का स्कोर 4 विकेट पर 91 रन था। देखना होगा कि यह मुकाबला किस तरफ मुड़ता है।

 

यह भी पढ़ें: ‘4,4,4,4,4,4,4,4…,’ दलीप ट्रॉफी में विराट कोहली ने काटा बवाल, सहवाग की तरह टेस्ट को बनाया टी20, 100 की स्ट्राइक रेट से कूटे इतने रन