World Cup : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार 10 मुक़ाबले जीतकर वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी लेकिन 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुक़ाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार मिली और टीम इंडिया (Team India) का 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया.
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा वर्ल्ड कप में किए कप्तानी से काफी इम्प्रेस है. जिसके चलते बीसीसीआई चाहती है कि साउथ अफ्रीका में साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup) में भी रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करें और उप-कप्तान के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) को मौका मिले वहीं बीसीसीआई साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भी टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में मौका देने का सोच रही है.
रोहित शर्मा कप्तान तो केएल राहुल होंगे उप-कप्तान
साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में बीसीसीआई (BCCI) रोहित शर्मा को टीम इंडिया के लिए एक और वर्ल्ड कप न सिर्फ खेलने का मौका दे सकती है बल्कि उन्हें टीम की कप्तानी का भी मौका दे सकती है.
बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) को लेकर इस तरह का फैसला इसलिए कर सकती है क्योंकि इंडियन क्रिकेट में मौजूदा समय में टीम के पास रोहित शर्मा से बेहतर कप्तान का विकल्प मौजूद नहीं है. वहीं दूसरी तरह ऐसा माना जा रहा है की वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) को मिल सकती है. केएल राहुल ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए वनडे सीरीज में भारत को अपनी कप्तानी में सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभा सकते है.
अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) का आयोजन साउथ अफ्रीका में होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया को अगर उस वर्ल्ड कप में अच्छा करना है तो टीम को अपने प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या के अलावा एक और फ़ास्ट बोलिंग ऑलराउंडर को मौका देना होगा. जिसके चलते बीसीसीआई (BCCI) सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टीम स्क्वाड में एक बोलिंग ऑलराउंडर के तरज़ पर शामिल कर सकती है.
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को टीम के प्लेइंग 11 में शामिल होने से टीम को एक ऐसा खिलाड़ी मिल जाएगा जो लेफ्ट हैंड से गेंदबाज़ी कर सकता है. इसी चीज को देखते हुए बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए अर्जुन तेंदुलकर को टीम स्क्वाड में मौका देने का सोच सकती है.
वर्ल्ड कप 2027 के संभावित टीम स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, अर्जुन तेंदुलकर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें-द्रविड़-अगरकर का बड़ा फैसला, रोहित शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से किया बाहर