Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही रोहित-कोहली, जडेजा ने नहीं लिया संन्यास, लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा टी20 इंटरनेशनल

T20 World Cup

T20 World Cup: टी20 विश्व कप समापन से सिर्फ एक कदम दूर है और इस समय भारतीय टीम दूसरे सेमीफाइल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के रणबांकुरों का मुकाबला साउथ अफ्रीका (IND vs SA) से होगा।

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) में से किसी खिलाड़ी ने संन्यास नहीं लिया है, लेकिन टीम इंडिया के एक सीनियर खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

T20 World Cup के दौरान Shami ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टी20 विश्व कप से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि टी20 विश्व कप 2024 रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का आखिरी विश्व कप होगा। हालांकि, अब तक इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी ने भी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर को लेकर कोई बात नहीं की है। जबकि चोट की वजह से टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए.

मोहम्मद शमी अपने टी20 इंटरनेशनल  क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। मोहम्मद शमी इस समय 33 साल के हैं और इस उम्र में उनके लिए टेस्ट, वनडे और टी20 आई  खेलना काफी मुश्किल काम है। ऐसे में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

Mohammed Shami का T20I करियर

33 वर्षीय मोहम्मद शमी इस समय चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, अब वें धीरे-धीरे फिट हो रहे हैं और नेट पर गेंदबाजी करने लगे हैं। ऐसे में जल्द ही हम उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते हुए देख सकते हैं।

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23 मैचों में 29.62 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। इस दौरान मोहम्मद शमी की इकॉनमी रेट 8.94 की रही है और स्ट्राइक रेट 19.88 की रही है। टी20आई में शमी का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है।

टेस्ट-वनडे पर करना चाहेंगे फोकस

ऐसे में शमी टी20आई से संन्यास लेकर टेस्ट और वनडे करियर पर फोकस करना चाहेंगे। वहीं, सेलेक्टर्स भी अब टी20आई में टीम इंडिया नें अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मयंक यादव जैसे युवा चेहरों को मौका देना चाहेंगे, जिससे भविष्य के लिए टीम इंडिया के लिए नई तेज गेंदबाजी फौज तैयार हो सके।

यह भी पढ़ें: शिवम दुबे को फाइनल मुकाबले से निकाला बाहर, यशस्वी-संजू नहीं बल्कि ये बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में करेगा रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!