KL Rahul

KL Rahul: आने वाले कुछ महीने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए काफी थका देने वाले रहने वाले हैं। दरअसल इस टीम को कई सारी द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेना है। उस कड़ी में भारत न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई इसके शेड्यूल का पहले ही ऐलान कर चुका है।

बता दें कि इस सीरीज में भारतीय स्क्वॉड कैसा रहने वाला है, आज हम इस आर्टिकल में इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं। केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में टीम की कमान सौंपी जाने की संभावना है। इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी आगामी श्रृंखला में रेस्ट करने वाले हैं। आइए विस्तार से इसकी चर्चा कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का शेड्यूल

Team India

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) अब से कुछ ही महीनों बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे। इसका शेड्यूल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है। बता दें कि पहला टेस्ट 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट पुण में 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं सीरीज का आखिर व तीसरा टेस्ट 1 नवंबर को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

KL Rahul करेंगे टीम की कप्तानी!

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। दरअसल हमारा अनुमान है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा के अलावा अन्य कुछ सीनियर क्रिकेटरों को इस सीरीज में आराम दे सकती है। ऐसे में केएल जोकि टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, उन्हें कप्तानी की भूमिका सौंपी जा सकती है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में टीम इंडिया की ओर से ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। केएल राहुल (KL Rahul) उनकी अगुवाई कर सकते हैं। इन प्लेयर्स में सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल आदि हो सकते हैं। आइए एक नजर भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड के ऊपर डाल लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, साईं किशोर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4,4… 37 चौके 4 छक्के, रवींद्र जडेजा का जमकर बोला रणजी में बल्ला, 561 बॉल में इतने रन ठोककर रचा सुनहरा इतिहास