इन दिनों T20 World Cup खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। T20 World Cup के सुपर-8 के लिए टीमें क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं और जल्द ही सुपर-8 के मुकाबले भी खेल जाएंगे। लेकिन इस T20 World Cup से पहले से ही एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल चुका है।
दरअसल बात यह है कि, अब T20 World Cup सुपर-8 की रेस से रोहित की टीम बाहर हो चुकी है और इस खबर को सुनने के बाद सभी क्रिकेट समर्थक बहुत अधिक मायूस हो गए हैं।
T20 World Cup से बाहर हुई रोहित की टीम

हम जिस रोहित की बात कर रहे हैं वो रोहित भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित पौडेल (Rohit Paudel) हैं। रोहित पौडेल की कप्तानी वाली टीम T20 World Cup में बांग्लादेश के खिलाफ मैच हार गई और इसी के साथ ही टीम का सुपर-8 में पहुँचने का सपना भी धरा का धरा रह गया।
रोहित पौडेल की कप्तानी में टीम क्वालीफायर राउंड खेलकर टूर्नामेंट के लिए क्वालिफ़ाई की थी और इस T20 World Cup में इस टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने की पहले बल्लेबाजी
T20 World Cup का 37वां मुकाबला बांग्लादेश और नेपाल के दरमियान किंग्सटाउन के मैदान में खेला गया और इस मुकाबले में नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम इस मैच में 19.3 ओवरों में 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नेपाल की टीम की तरफ से इस मैच में शानदार गेंदबाजी हुई और सोमपाल सिंह, दीपेन्द्र सिंह, रोहित पौडेल और संदीप लामिछाने ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जबकि बांग्लादेश के दो विकेट रनआउट हो गए।
लक्ष्य को भेजने में असफल हुई नेपाल
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम के 3 महत्वपूर्ण विकेट 20 रनों के अंतर पर गिर गए। इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ठहर नहीं सका और ताश के पत्तों की तरह पूरी टीम ही धराशायी हो गई। नेपाल की टीम ने इस मैच में 19.2 ओवरों में 85 रन बनाकर धराशायी हो गई। बांगलादेश की टीम ने इस अहम मुकाबले को 21 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप की फ्लॉप इलेवन का हुआ ऐलान, कोहली को मिला ओपनिंग का मौका, तो जडेजा भी टीम में शामिल