Posted inक्रिकेट (Cricket)

रोहित-शमी-जडेजा ड्रॉप, जायसवाल-साई की एंट्री, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

Rohit-Shami-Jadeja dropped, Jaiswal-Sai entry, 15-member Indian team fixed for Sri Lanka ODI series

Sri Lanka ODI series: टीम इंडिया (Team India) को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना था जो कि बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक उथल पुथल के चलते रद्द हो गया है. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखते हुए दौरा करने को कहा था जिसपर बीसीसीआई लगभग तैयार हो गयी है और इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान भी जल्द हो जायेगा.

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने है जो कि अगस्त में ही खेले जा सकते है. श्रीलंका ओडीआई सीरीज (Sri Lanka ODI series) में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते है.

Sri Lanka ODI series से ड्रॉप हो सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित-शमी-जडेजा ड्रॉप, जायसवाल-साई की एंट्री, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स 1आपको बता दें, कि टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नए कप्तान के साथ उतर सकती है. रोहित शर्मा से अब टेस्ट के बाद वनडे की कप्तानी भी छीनी जा सकती है. दरअसल हाल के समय में हिंदुस्तान टाइम्स में एक खबर छपी थी जिसके अनुसार “बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के संन्यास ने लेने से खुश नहीं थी”.

Also Read: रोहित शर्मा से छिनी गई वनडे की कप्तानी! श्रेयस अय्यर नहीं इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया की जिम्मेदारी

गिल को बनाया जा सकता है वनडे कप्तान


साल 2027 में साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई टीम बनाने को देख रही है ऐसे में नए कप्तान को टीम तैयार करने के लिए टाइम दिया जा सकता है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से काफी ख़राब फॉर्म में चल रहे है और 2027 में उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी।

बीसीसीआई उनको साल 2027 वर्ल्ड कप तक खेलते हुए नहीं देख रही है इसलिए उनसे कप्तानी लेकर अब शुभमन गिल को दी जा सकती है. गिल को हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट का कप्तान भी बनाया गया था और वहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते अब उन्हें वनडे की कप्तानी भी दी जा सकती है.

नितीश रेड्डी कर सकते हैं वनडे डेब्यू

वहीँ साल 2027 का वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाना है और वहां पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद होती है. इसलिए टीम इंडिया एक अतिरिक्त तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ जाना चाहेगी जिसकी तैयारी वो अभी से ही करना चाहेगी.

इसलिए जडेजा को टीम से बाहर करके वो नितीश रेड्डी को मौका दिया जा सकता है. नितीश ने टेस्ट में जितने भी मौके मिले है उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और अब उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे सीरीज में भी डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है.

श्रीलंका ओडीआई सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, नितीश रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती।

नोट: भारत और श्रीलंका के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।

Also Read: अफ्रीका-न्यूजीलैंड के साथ ट्राई सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!