rohit-sharma-5-indian-players-may-not-make-a-comeback-in-team-india

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला हारा है। अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। अब टीम इंडिया को कल यानी 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मुकाबलों की T20 सीरीज खेलनी है। भारत की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान हो चुका है।

टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। लेकिन टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें मौका नहीं दिया। टीम के अब 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी टीम इंडिया में वापसी लगभग नामुमकिन हैं । कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजीत अगरकर इन्हें मौका नहीं देना चाहते।

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन

Shikhar Dhawan

टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन को लंबे अरसे से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। शिखर धवन को वर्ल्ड कप 2023 में भी बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में जगह नहीं दी।

इसके साथ ही टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन को एशियन गेम्स में भी जगह नहीं दी। इस से बात से ये साबित हो जा रहा है अब शायद रोहित शर्मा और अजीत अगरकर उन्हें टीम में जगह नहीं देना चाहते हैं।

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की सीरीज में जगह नहीं दी है। भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी मुकाबले साल 2022 में खेला था।  इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में उनके नाम को लेकर चर्चाएं चल रही थीं।

लेकिन उन्हें जगह नहीं दी गई थी। भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन बावजूद उसके वो टीम इंडिया की स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए। साफ होता है कि कप्तान रोहित शर्मा और  मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें आगे सेटअप का हिस्सा नहीं बनाना चाहते।

संजू सैमसन

Sanju Samson

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर संजू सैमसन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली T20 सीरीज में भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। जबकि इससे पहले हुए आयरलैंड सीरीज में संजू सैमसन ने काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। संजू सैमसन भारत के चंद दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें मैनेजमेंट मौके नहीं देता है।

किसी भी सीरीज के वो सिर्फ कुछ ही मैच खेल पाते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में संजू सैमसन विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल हो सकते थे। लेकिन उन्हें जगह नहीं दी गई। वहीं एशिया कप और एशियन गेम्स में भी उन्हें नहीं चुना गया। संजु सैमसन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के प्लान का हिस्सा नहीं है। उनका कमबैक होना अब काफी मुश्किल है।

युज़वेन्द्र चहल

Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर यूज़वेन्द्र चहल ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला वेस्ट इंडीज के खिलाफ इसी साल खेला था। जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। लेकिन बावजूद उसके उन्हें अगली सीरीज में मौका नहीं दिया गया। यूज़वेन्द्र चहल भारत की ओर से सबसे ज्यादा T20 इंटेरनैशनल विकेट चटका चुके हैं।

यूज़वेन्द्र चहल ने 80 मुकाबले 96 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल अभी 33 साल हैं उनके अंदर अभी कम से कम 2-3 साल की क्रिकेट बाकी है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर उन्हें मौका नहीं देना चाहते । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया है ,

दीपक चाहर

deepak chahar

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर दीपक चाहर इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेश में खेला था। दीपक चाहर न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम इंडिया के लिए योगदान दे सकते हैं। अगर उनपर सही तरीके से ध्यान दिया जाए तो वो एक अच्छे व्हाइट बॉल ऑल राउंडर बन सकते हैं। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर उन्हें मौके नहीं दे रहे हैं।  बता दें कि दीपक चहर भारत की ओर से T20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे बेहतरीन स्पेल फेंक चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

Also Read: अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, भारत को एकबार फिर मिले नए कप्तान और उपकप्तान

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.