रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट खेल रही है। नेपाल भारत के लिए एक सरप्राइज टीम बनकर सामने आ गई है जहाँ टीम इंडिया के गेंदबाजों की हालत ख़राब दिख रही है। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बहुत ही गंदी हरकत की है। उन्होंने नेपाल के कप्तान को माँ-बहन वाली गाली दी। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा ने दी गंदी गाली
दरअसल, नेपाल के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, गेंदबाजों की तो जमकर धुनाई हो गई। एक गेंदबाज ढोल की तरह बजता गया। ऐसे में कप्तान रोहित के अंदर गुस्सा भरता ही जा रहा था कि एक नेपाल जैसी छोटी टीम कैसे भारत को टक्कर दे सकती है। इन्हीं सब के बीच उनका गुस्सा माँ-बहन की गाली के रूप में सामने आ गया। उन्होंने लाइव मैच में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल को गन्दी गाली दे दी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक कैच पकड़ने के बाद बे@@@द की गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Rohit Sharma Catch drop karne walo ki maze lete huye 🤣🔥🔥#IndvsNeppic.twitter.com/VQVVIhCeWZ
— Sandeep Pathak⛳ (@Iam_Pathak) September 4, 2023
कब हुई ये घटना ?
दरअसल, ये घटना 19.6 ओवर की है। रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल थे। नेपाल के कप्तान जडेजा की गेंद को डिफेंड करना चाहते थे लेकिन गेंद थोड़ा मुड़ गई और बाहरी किनारा पकड़ लिया, रोहित स्लिप में नीचे रहे और मौके पर टिके रहे और उन्होंने एक बेहतरीन कैच पकड़ा। रोहित का ये कैच उनके साथी खिलाड़ियों के लिए एक उदारहण के तौर पर भी था। जिन्होंने लड्डू से कैच को टपकाया था। नेपाल के कप्तान मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ऐसा रहा अब तक मैच का हाल
गौरतलब है कि इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की हालत बहुत ही ज्यादा ख़राब है। सिराज-शमी और हार्दिक की जमकर पिटाई हो रही है। सिराज 42 रन लुटा चुके हैं और एक विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर 26 रन देकर एक विकेट चटका चुके हैं। इन दोनों के आलावा जडेजा ने तीन विकेट लिए हैं। फिलहाल 30 ओवर का खेल हो चुका है और नेपाल की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना चुकी है।
ये भी पढें: VIDEO: ईशान किशन ने छोड़ा बेहद आसान कैच, तो कप्तान रोहित का फूटा गुस्सा, LIVE मैच में दी भद्दी गालियां