Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल! अब मैच में गिल करेंगे रोहित के साथ ओपनिंग

T20 World Cup
T20 World Cup

टीम इंडिया T20 World Cup 2024 में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुँच चुकी है और भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के मैदान में खेलना है। इसके पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को अभ्यास मैच खेलना है और इसके अलावा भी टीम इंडिया T20 World Cup केलिए अपनी प्रैक्टिस कर रही है।

बीते दिन T20 World Cup के लिए प्रैक्टिस के दौरान कुछ ऐसे विजुअल सामने आए जिसके बाद सोशल मीडिया पर कायासों का बाजार एक बार फिर से गरम हो गया है। दरअसल बात यह है कि, प्रैक्टिस सेशन के दौरान यशस्वी जायसवाल गायब दिखे और इसी वजह से उनके चोटिल होने की खबर वायरल हो रही है।

Yashasvi Jaiswal ने नहीं किया अभ्यास

Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal
Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया (Team India) के लिए ट्रेनिंग के कई सेशन को आयोजित किया है और ट्रेनिंग के पहले ही दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ट्रेनिंग से नदारद दिखे। इसके बाद यह कयास लगाया जाने लगा कि, कहीं ये चोटिल होकर पूरे T20 World Cup से ही तो बाहर नहीं हो गए हैं। मगर आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, यशस्वी जायसवाल बाद में अमेरिका पहुंचे हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

शुभमन-रोहित ने की बल्लेबाजी

T20 World Cup के लिए आयोजित कैम्प में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं और इनको बल्लेबाजी करता हुआ देख सभी समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि, अगर T20 World Cup के सफर के दौरान अगर यशवसी जायसवाल चोटिल होकर बाहर हो जाते हैं तो फिर इनकी जगह पर मैनेजमेंट शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है, इसी वजह से इन्हें मौका दिया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों ने भी लिया ट्रेनिंग सेशन में भाग

T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस कैंप का आयाओजन किया गया है उस कैंप में टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इस कैंप की दिलचस्प बात यह थी कि, टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी भाग लिया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट अपने सभी खिलाड़ियों को बड़े मैचों के लिए अभी से तैयार करने में जुटी गई है।

इसे भी पढ़ें – गौतम गंभीर हेड कोच पद संभालते ही रोहित-कोहली को टीम इंडिया से कर रहे बाहर, खोज निकाले उनके 2 तगड़े रिप्लेसमेंट

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!